बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपने एक ट्वीट की वजह से चर्चा में हैं. रविवार को भारत के साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 मैच जीतने के बाद बिग बी ने ऐसा ट्वीट कर डाला है जिससे सोशल मीडिया पर बवाल हो गया है. उन्होंने एक बार फिर बिना नाम लिए कमेंटेटर हर्षा भोगले पर कमेंट किया है.
बिग बी ने भारत के मैच जीतने की खुशी में ट्वीट कर लिखा, ''इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला T20 मैच जीत गया है. सभी ने शानदार तरीके से खेला. खिलाड़ियों का एग्रेशन काफी पंसद आया और कमेंटेटर्स की पक्षपाती कमेंट्री भी. कृप्या इसे जारी रखें क्योंकि जब भी आप ऐसा करेंगे हम मैच जीत जाएंगे.'' बता दें, रविवार को हुए मैच में हर्षा भोगले ने कमेंट्री की थी.
T 2619 - INDIA wins first T20 against SoAf .. brilliant play .. loved the aggression .. and loved the bias commentating .. keep doing that please ..coz' every time you do that we WIN handsomely ! pic.twitter.com/q3cES8Q772
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 18, 2018
फॉलोअर घटने से नाराज थे अमिताभ बच्चन, मनाने आई Twitter टीम
हर्षा भोगले की कमेंट्री को पसंद करने वाले फैंस को बिग बी का यह ट्वीट पसंद नहीं आया और उन्होंने एक्टर को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा, हमें गेम को एंजॉय करना चाहिए. मैं नहीं जानता कि आपको कमेंटेटर्स से क्या परेशानी है. वे पक्षपाती नहीं थे. आप उन्हें पक्षपाती क्यों कह रहे हैं? क्या कभी किसी कमेंटेटर ने आपकी एक्टिंग में गलतियां निकाली हैं? तो फिर क्यों आप उनके काम में दखलअंदाजी कर रहे हैं? एक यूजर ने लिखा कि बिग बी लाइमलाइट में आने के लिए ऐसा ट्वीट कर रहे हैं.
If your indication is towards @bhogleharsha then you need to work on your knowledge of the game.
— burhan (@burhanqutub) February 18, 2018
We should enjoy the game. I don't know what's your problem with commentators. They have to be neutral, god knows why you keep calling them biased. Does any commentator criticise your acting? Why you keep intervening in their profession?@sanjaymanjrekar @bhogleharsha @amolsurwase
— Gajanan Gosavi (@imgajanang) February 18, 2018
Amitabh Bachchan does it for limelight.......nice joke😂
— Surhumain00 (@bornrealist00) February 19, 2018
Uncle Since ur a senior, u think u always have right to say anything about anyone. As usual You continue to spit venom about @bhogleharsha but he will remain one of the bestest commentator after Tony Greig.
— Younus Mohammad (@Younus4frndz) February 18, 2018
Commentary have to be neutral. If you are pointing this to @bhogleharsha you are making a mistake. He is a tremendous commenter with adequate knowledge about the cricket. And most importantly he speaks brutal truth. #INDvsSA
— Nitish™ (@nitishtweets) February 19, 2018
As a commentator, one's job is to explain the game to the viewer from both sides perspective. So, if a team is doing something good on the field, even though it might be the opponent, you've to say it as such. I don't call it a bias. 🙏
— Moinak Das (@iMD_84) February 19, 2018
बता दें, इससे पहले भी बिग बी सोशल मीडिया पर ट्रोल हो चुके हैं. 2016 में वर्ल्ड T20 के दौरान भी अमिताभ ने हर्षा भोगले की कमेंट्री पर सवाल उठाए थे. उन्होंने ट्वीट किया था, सम्मान के साथ यह कहना चाहूंगा कि अगर कमेंटेटर्स दूसरों के बजाय क्रिकेट के बारे में ज्यादा बता करेंगे तो अच्छा रहेगा.
जब जया ने अमिताभ से लिया रेखा के साथ काम न करने का वादा, लेकिन...
तब बिग बी के इस ट्वीट को उस वक्त के कप्तान एमएस धोनी ने री-ट्वीट किया था. जिसके बाद हर्षा की BCCI के कमेंट्री पैनल से छुट्टी हो गई थी. लेकिन अब फिर से हर्षा भोगले की कमेंट्री की दुनिया में वापसी हो चुकी है. मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार BCCI अमिताभ के ट्वीट पर कोई कार्रवाई नहीं करेगी और हर्षा भोगले कमेंट्री पैनल में बने रहेंगे.