अमिताभ बच्चन की फिल्म 'पिंक' को 16 सितंबर को एक साल हो गए. इस मौके पर उन्होंने ट्विटर अकाउंट पर 'पिंक' की टीम के साथ तस्वीर शेयर की.
तस्वीर शेयर करने के बाद वो ट्रोल हो गए. दरअसल, तस्वीर में 'पिंक' फिल्म की एक भी हीरोइन शामिल नहीं थी.
अमिताभ ने केप्शन लिखा- पिंक की टीम... सब एक फ्रेम में... सब स्वतंत्र... नेशनल अवॉर्ड विनर्स...
T 2549 - The team of 'PINK' .. all in one frame .. and .. ALL, independent, individual .. NATIONAL AWARD WINNERS !!🙏 pic.twitter.com/uQV55nUQsO
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 16, 2017
अमिताभ की इस तस्वीर पर लोगों ने प्रश्न उठाना शुरू कर दिया.
एक यूजर ने लिखा- उन लड़कियों को नहीं देख पा रहा हूं, जो स्वंतत्र होकर रहीं और उन्होंने कैसे समाज का सामना किया.
Can't see those three girls who lived independently, how they face society, how they face their morals. Pl repost with their pics too, sir
— rahul verma (@rahulverma08) September 16, 2017
एक यूजर ने लिखा- औरतों पर बनी फिल्म लेकिन फ्रेम में एक भी औरत नहीं.
A film on women with no woman in the frame.
— Shusmita Khan (@ShusmitaKhan) September 16, 2017
एक ने लिखा- औरतों की प्रतिष्ठा पर बनी नेशनल अवॉर्ड विनर फिल्म लेकिन सेलिब्रेशन में सिर्फ पुरुष हैं.
A national award winning film about women's dignity and rights but the celebration above has only meṅ in the frame. Wrong messaging sir
— Monica Jasuja (@jasuja) September 17, 2017देखें, कुछ और ट्वीट्स:
PINK girls Missing in the picture.
Though a wonderful pic
— Arth Vaishnav •EF• (@ArthVaishnav) September 16, 2017
Sir this pic.is incomplete without d female actors since movie centred around them.They were the lead actors in d film with due respect 👍🙏
— varun mehra (@varunmehra) September 16, 2017
Sir the woman, about whom this is all about, missing #respect for them too
— Amit Chauhan (@Amipal2006) September 16, 2017
फिल्म में तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हाड़ी और एंड्रिया तेरियांग मुख्य भूमिका में थे. फिल्म को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था.