scorecardresearch
 

कोरोना के खिलाफ अमिताभ का ट्वीट- 'वायरस ढूंढ रहा घर, बाहर मत निकलो'

मेगास्टार अमिताभ बच्चन पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर कोरोना से जुड़े कई ट्वीट्स कर चुके हैं.उन्होंने हाल ही में एक बार फिर लोगों को कोरोना वायरस के प्रति सचेत करने की कोशिश की है.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

Advertisement

कोरोना वायरस के खतरे के चलते देश और दुनिया के कई सेलेब्स लोगों को लगातार सावधान कर रहे हैं. पिछले कुछ समय में संजय दत्त, सलमान खान, शाहरुख खान से लेकर तमाम सेलेब्स फैंस को इस वायरस के प्रति सावधान करते आए हैं. मेगास्टार अमिताभ बच्चन तो पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर कोरोना से जुड़े कई ट्वीट्स कर चुके हैं.उन्होंने हाल ही में एक बार फिर लोगों को कोरोना वायरस के प्रति सचेत करने की कोशिश की है.

अमिताभ ने अपने ट्वीट करते हुए लिखा, हां आप. आप ही से बात कर रहा हूं मैं. मेरी बात को ध्यान से सुनिए. इस कोरोना बीमारी को समझो. घर में रहो. बाहर मत निकलो. हाथ जोड़ रहा हूँ मैं. ये वायरस अपना घर ढूंढ रहा है और वो घर उसे इंसानों के अंदर मिलता है. अपने घर का दरवाज़ा बंद कर दो. घुसने ना पाए.

Advertisement

बता दें कि इससे पहले भी उन्होंने कोरोना से जुड़े कई ट्वीट्स शेयर किए हैं. अमिताभ ने अपने ट्वीट में लिखा, "खबरदार! घर में रहो, बाहर ना निकलो! इस कमबख्त 'कोरोना', को उल्टा मत पड़ने दीजिए! नहीं नहीं... आप मेरी बात नहीं समझ रहे हैं! 'कोरोना' को उल्टा पढ़िए... हो जाएगा... 'नारोको'! वही उन्होंने अपने एक और ट्वीट में पूछा था कि क्या हम इस 2020 को डिलीट नहीं कर सकते. क्योंकि इसमें वायरस है.

प्रोफेशनल स्तर पर काफी बिजी हैं अमिताभ

अमिताभ के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनके पास कई प्रोजेक्ट्स हैं और जल्द ही वह फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाले थे. हालांकि कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते सभी फिल्मों की शूटिंग को जहां के तहां रोक दिया गया है. ब्रहास्त्र में वे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ काम कर रहे हैं. इसके अलावा वे आयुष्मान खुराना के साथ भी फिल्म गुलाबो सिताबो में काम कर रहे हैं. कुछ समय पहले उनकी फिल्म झुंड का फर्स्ट लुक भी जारी हुआ था. इस फिल्म को सैराट फेम निर्देशक नागराज मंजुले बना रहे हैं.

Advertisement
Advertisement