अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. ट्वीट्स हो या फोटोज, अमिताभ के सोशल मीडिया कंटेंट उनके फैंस के लिए हमेशा एंटरटेनिंग रहते हैं. हाल ही में अमिताभ ने एक ऐसा ट्वीट किया है, जिसपर अब तक 60 हजार से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. उनका ये ट्वीट है ही इतना मजेदार कि शायद आपको भी हंसी आ जाए.
अमिताभ ने इंटरनेट के 3जी, 4जी और 5जी पैक्स पर जोक शेयर करते हुए एक फोटो ट्वीट किया. इस फोटो में लिखा है, "हमारे बचपन में 3जी, 4जी और 5जी नहीं होते थे. सिर्फ गुरू जी और पिता जी, माता जी होते थे, एक ही थप्पड़ में नेटवर्क आ जाता था." उनके इस फनी ट्वीट को कई लोगों ने लाइक किया. अब तक इसे 69 हजार 396 लोगों ने लाइक किया है. जबकि 6 हजार 88 बार इसे री-ट्वीट किया गया है.
T 3302 - 🤣🤣🤣🤣🤣 .. this can be justified .. pic.twitter.com/0qezkkM97L
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 28, 2019
कुछ दिनों पहले अमिताभ के एक ट्वीट से फैंस नाराज हो गए थे. इस कारण लोगों ने उनके घर जलसा के बाहर विरोध प्रदर्शन भी किया. दरअसल, अमिताभ ने ट्वीट कर मुंबई मेट्रो को अपना समर्थन दिया था. उन्होंने मुंबई मेट्रो की तारीफ करते हुए कहा था- ये प्रदूषण का समाधान है. मेरे एक दोस्त को मेडिकल इमरजेंसी थी, उसने कार के बदले मेट्रो से जाना चुना. वापस आकर उसने बताया कि मेट्रो तेज, सुविधाजनक और सबसे सही है. प्रदूषण का समाधान. अधिक पेड़ उगाओ, मैंने अपने बगीचे में लगाए हैं. क्या आपने लगाए हैं?"
हाल ही में अमिताभ बच्चन को दादा साहेब फाल्के अवार्ड के लिए चुना गया है. उनकी इस उपलब्धि पर देशभर से उन्हें बधाइयां मिली. उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने भी बॉम्बे टॉकीज का एक वीडियो क्लीप शेयर करते हुए अपने पापा को ट्रिब्यूट दी थी. इस वीडियो में अमिताभ के सभी आइकॉनिक किरदारों को छोटे बच्चों ने प्ले किया था.