एक के बाद एक दो बड़े और बेमिसाल एक्टर्स के दुनिया छोड़ देने से भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है. बॉलीवुड में शोक की लहर है और सभी के मन भारी हैं. ऐसे में अमिताभ बच्चन ने भी इरफान खान और ऋषि कपूर के निधन पर शोक जताया था. अमिताभ लगातार ऋषि और इरफान के बारे में पोस्ट और ट्वीट कर रहे हैं. ऐसे में उन्होंने एक और ट्वीट कर बताया है कि दुनिया को यंग एक्टर के जाने का दुख ज्यादा क्यों है.
उन्होंने इरफान खान और ऋषि कपूर संग फोटो पोस्ट करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, 'टी-3518 एक उम्रदराज एक्टर की मौत और यंग एक्टर की मौत... दूसरे की मौत का पहली की मौत से ज्यादा दुख.. क्यों? क्योंकि आप दूसरे के खोए मौकों के बारे में सोचते हो, जो हो सकता था उसके बारे में.'
Mrs. Serial Killer Review: क्राइम पेट्रोल के डायलॉग्स, ढीला स्क्रीनप्ले, जैकलीन की नई फिल्म में नहीं है दमT 3518 - The death of an elder celebrity vs death of a younger .. the grief of the latter more intense than that of the former .. why ..?
Because you lament the loss of opportunity in the latter .. the
unrealised possibilities pic.twitter.com/IoaJxeYOiQ
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 2, 2020
गाने शेयर कर दी श्रद्धांजलि
बता दें कि अमिताभ बच्चन ने डायरेक्टर शूजित सरकार के इरफान खान के लिए गाने को भी शेयर किया था. फिल्म पीकू के इस गाने के जरिए शूजित सरकार और सिंगर सौमिक दत्ता, इरफान को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. अमिताभ ने कहा कि ये गाना सुनकर आपका दिल भर आएगा.
ऋषि कपूर को यहां दें श्रद्धांजलि... nothing could be a better ode to Irfaan than this music piece , the theme of PIKU .. there is but a softer slower paced version .. and that just fills the heart up .. ! 🙏 https://t.co/XuOa9TmZG7
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 2, 2020
वहीं उन्होंने ऋषि कपूर के लिए अपना गाया गाना शेयर किया है. ऋषि कपूर संग अमिताभ बच्चन फिल्म 102 नॉट आउट में नजर आए थे. अमिताभ ने फिल्म में सिंगर गीता दत्त के फेमस वक्त ने किया क्या हंसीं सितम को गाया था और यही गाना अब उन्होंने ऋषि कपूर के लिए शेयर किया है. उन्होंने ट्वीट में गाने के बोल लिखे, 'वक्त ने किया क्या हंसीं सतम, तुम रहे न तुम, हम रहे न हम.'
जब एक इंग्लैंड दौरे से बदल गया सत्यजीत रे का जीवन, इस फिल्म ने किया प्रभावितT 3517 - Waqt ne kiya kya haseen sitam .. Tum rahe na tum, Hum rahe na hum .. pic.twitter.com/JhDPneL3V8
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 1, 2020
बता दें कि 29 अप्रैल को एक्टर इरफान खान ने दो साल तक कैंसर से लड़ने के बाद दुनिया से विदा ली. इसके 24 घंटों के अंदर एक्टर ऋषि कपूर भी चल बसे. ऋषि भी पिछले दो सालों से कैंसर का इलाज करवा रहे थे. इन दोनों एक्टर्स की मौत मुम्बई में हुई. जहां इरफान के परिवार के सदस्य उनके साथ थे वहीं लॉकडाउन की वजह से ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर अपने पिता को आखिरी बार नहीं देख पाईं.
दोनों के जाने के बाद दुनियाभर के फैन्स और सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर शोक जताया.