फिल्म अभिनेता शाहरुख खान और अभिनेता रितिक रोशन इन दोनों ही सुपरस्टार्स की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एक ही दिन रिलीज हुई और दर्शकों ने दोनों ही फिल्में 'रईस' और 'काबिल' को अपना प्यार दिया.
रितिक की 'काबिल' को मिला सुजैन का साथ
जहां एक तरफ ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही है वही दूसरी ओर बॉलीवूड से भी इन्हें पूरा सपोर्ट मिल रहा है. सदी के महानायक अभिताभ बच्चन ने भी इन दोनों फिल्मों की तारिफ की और ट्विटर के जरिए अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की.
कमाई की लड़ाई में शाहरुख निकले 'काबिल', रईस की बंपर ओपनिंग
'रईस' के लिए बिग बी ने ट्वीट किया: 'बधाई हो शाहरुख! फिल्म में आपका गुस्सा अच्छा लगा.'
T 2515 - Congratulations Shahrukh .. RAEES .. loved your anger in it !! pic.twitter.com/cfRr24jz0n
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 26, 2017
वहीं दूसरी ओर रितिक की फिल्म के लिए बिग बी ने लिखा: 'काबिल में सबका परफॉर्मेंस बहुत अच्छा है. डायरेक्टर संजय गुप्ता ने भी अच्छा काम किया है.'
T 2515 - 'KAABIL' most convincing film .. endearing, superior performances, and dexterously handled by Sanjay Gupta, director ! Congrats !! pic.twitter.com/wGxAnxxu2T
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 26, 2017
अमिताभ के ट्वीट का रितिक ने कुछ ऐसे जवाब दिया:
Amit uncle ! Can't express the joy . Thank I so much for taking d effort to encourage us! Thank u thank u ! My greatest inspiration https://t.co/1oTFxFto7B
— Hrithik Roshan (@iHrithik) January 26, 2017