scorecardresearch
 

अमिताभ ने ट्वीट की आराध्या की तस्वीर, प्यार से दिया ये नाम

हाल ही में अमिताभ ने अपनी बहू ऐश्वर्या और पोती आराध्या की Cannes 2017 की पिक्चर को देखकर एक ट्वीट किया और इस ट्वीट में उन्होनें प्यार से आराध्या को कुछ बुलाया.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन , ऐश्वर्या और अराध्या
अमिताभ बच्चन , ऐश्वर्या और अराध्या

Advertisement

Cannes में ऐश्वर्या राय बच्चन का रेड कार्पेट लुक जितना चर्चा में रहा, उतनी ही बातें उनकी बेटी आराध्या के पोज की भी हुई. आराध्या अपनी मम्मी के साथ हर इवेंट में हाथों में हाथ डाले नजर आ रही थीं.

हाल ही में ऐश्वर्या और आराध्या की एक बहुत ही क्यूट पिक्चर वायरल हुई है, जिस पर आम जनता तो क्या खुद आराध्या के दादाजी भी ट्वीट किए बिना नहीं रह पाए. ट्वीट में अमिताभ ने बड़े ही प्यार से अपनी पोती को 'रानी' कहा. अमिताभ ने ट्वीट कर लिखा, 'बहूरानी और हमारी रानी.'

जाहिर है अमिताभ और उनकी पोती का रिश्ता बहुत खास है तभी वो सोशल मीडिया पर भी उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाए.
जब जया को गोद में उठाकर अमिताभ ने गाया- जिसकी बीवी छोटी

फिल्मों की बात करें तो हाल ही में अमिताभ ने दिल्ली में 'पैडमैन' की शूटिंग की है. फिल्म में अक्षय कुमार और सोनम कपूर लीड रोल में हैं और अमिताभ इस फिल्म में केमियो करते नजर आएंगे. इसके अलावा अमिताभ आमिर खान के साथ 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में भी नजर आएंगे.

Advertisement

Advertisement
Advertisement