फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कहा है कि वे फिल्मकार ऋतुपर्णो घोष के निधन के बारे में जान कर सदमे में हैं. उन्होंने दावा किया है कि वे उनके साथ एक फिल्म में काम करने वाले थे.
मुंबई में एक समारोह के दौरान अमिताभ बच्चन ने संवाददाताओं से कहा, 'मैं आज जो महसूस कर रहा हूं, उस दुख के लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं है. देश ने आज एक महान कलाकार खो दिया है.'
ऋतुपर्णो घोष ने अंतिम बार अमिताभ बच्चन को अपनी अंतिम अंग्रेजी फिल्म ‘द लास्ट लीयर’ में निर्देशित किया था. अमिताभ ने कहा, ‘हम लोगों ने कुछ दिन पहले फोन पर एक फिल्म को लेकर बात की थी, जिसे हम लोग साथ मिलकर बनाना चाहते थे.’