अभिनेता अमिताभ बच्चन ने रियो ओलंपिक में महिलाओं के बैडमिंटन सिंगल सेमीफाइनल में जीत पर पीवी सिंधू को बधाई देते हुए लेखिका शोभा डे पर निशाना साधा.
गौरतलब है कि शोभा डे ने भारतीय एथलीटों का मजाक उड़ाते हुए कुछ समय पहले कहा था कि उनका लक्ष्य केवल सेल्फी खींचना और खेल आयोजन स्थल से बिना मेडल लिए हुए वापस लौटना है.
लेखिका की टिप्पणी को लेकर उनकी काफी आलोचना हुई थी. बच्चन ने सिंधु को बधाई देते हुए कहा कि जब वह वापस आएंगी तब वह उसके साथ एक सेल्फी लेना पसंद करेंगे. उन्होंने लिखा है, 'पीवी सिंधू.. आप खाली हाथ नहीं मेडल लेकर वापस आ रही हैं..और हम आपके साथ सेल्फी निकालना चाहते हैं.'
T 2353 -#PVSindhu you played your heart out ! All of India is so so proud of you .. Thank for giving us that moment of pride !!!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 19, 2016
T 2353 - #PVSindhu .. look what you did .. you had 1.25 billion people rooting for you !! That is no mean achievement ! Proud of you !!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 19, 2016
T 2353 - Not the next Olympics in 2020, but the one in 2024 is the one to watch for INDIA !! WE SHALL SUCCEED AND WIN ...!!!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 19, 2016
T 2353 -Treat not the woman's evolution by the mythic Adam's rib .. they are proving beyond it !! pic.twitter.com/4f4BxauOP1
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 19, 2016
एक दूसरे पोस्ट में बच्चन ने लिखा है , 'पीवी सिंधू..आपने बोलने वालों की बोलती बंद कर दी..कर्म बोलता है और वो कभी कभी कलम को भी हरा देता है. बधाई.'
इसके बाद मशहूर अभिनेता ने लोगों को महिला शक्ति को नजरअंदाज नहीं करने की सलाह दी है. उन्होंने ट्वीट किया, 'महिला शक्ति को कभी नजर अंदाज नहीं करें. पीवी सिंधू आपने कई सारे बोलने वालों को चुप्प करा दिया है...आप भारत का गौरव हैं.'