सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने फैंस और फॉलोवर्स को सावधान रहने को कहा है. आज कल 'केबीसी' के ऑडियंस के लिए फेक मैसेज और कॉल आ रहे हैं, जिसके चलते अमिताभ ने लोगों को सचेत किया है.
अमिताभ ट्वीट किया, 'सावधान ! कुछ लोग मैसेज करके केबीसी के रजिस्ट्रेशन के लिए ईमेल आईडी दे रहे हैं हैं, यह बिल्कुल गलत है.'
T 1927 - CAUTION !! Some people sending messages on mobile giving email
ID for registration for KBC .. this is a fake .. this is incorrect !
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan)
July 11, 2015
वैसे महानायक समय समय पर अपने फैंस और फॉलोअर्स को सोशल नेटवर्किंग साइट पर सचेत करते रहते हैं. अमिताभ बच्चन सोशल
नेटवर्किंग साइट पर काफी सक्रिय रहते हैं.