scorecardresearch
 

मुंबई की बार‍िश देख खुश हुए अमिताभ बच्चन, लिखा- 'कुछ तो इनकी भी चाहत होगी'

अमिताभ बच्चन हाल ही में नानावटी अस्पताल से कोरोना निगेट‍िव होकर लौटे हैं. उनके ठीक होने पर फैंस ने खुशी जाहिर की थी. एक्टर ने भी ट्वीट कर अपने शुभचिंतकों को धन्यवाद दिया था.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

Advertisement

मुंबई में जहां बार‍िश आफत बनकर बरसी है वहीं मौसम ने भी करवट ले ली है. एक ओर लोग भारी बार‍िश से परेशान हैं तो वहीं हाल ही में कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर घर लौटे अमिताभ बच्चन इस बार‍िश को देखकर काफी खुश नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने लेटेस्ट ट्वीट में बार‍िश की बूंदों पर अपने मूड का हाल बताते हुए एक ट्वीट किया है.

अमिताभ लिखते हैं- 'कुछ तो चाहत होगी इन बार‍िशों की बूंदों की भी...वरना कौन गिरता है इस जमीन पर आसमान तक पहुंचने के बाद...'. अपने इस ट्वीट में उन्होंने अपने चाहने वालों को भी EF नाम से मेंशन किया है. अमिताभ अपने इस मिजाज के लिए खूब जाने जाते हैं. सोशल मीड‍िया पर वे अक्सर कव‍िताओं और फैंस को संदेश देते रहते हैं.

अमिताभ ने दिखाई चैरिटी की पूरी लिस्ट

पिछले दिनों लोगों ने उन्हें अमूल की वजह से ट्रोल कर दिया था. यूजर्स ने एक्टर से उनके द्वारा की गई चैरिटी के बारे में सवाल किए थे. यूजर ने अमिताभ से अपनी संपत्त‍ि दान करने की बात कह दी थी. इसपर महानायक ने भी ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया था. उन्होंने अपने ब्लॉग में पूरी चैरिटी की लिस्ट गिनवा दी थी. अमिताभ ने बताया क‍ि लॉकडाउन के वक्त रोजाना 5000 लोगों को लंच और डिनर करवाया है. मुंबई से जा रहे 12000 प्रवासी मजदूरों को जूते-चप्पल दिए हैं. बिहार और यूपी पहुंचाने के लिए मजदूरों के लिए बसों का इंतजाम किया है.

रिया ED के सामने आज पेश नहीं होंगी, SC की सुनवाई पूरी होने का दिया हवाला

2009 में तो पूरी ट्रेन मजदूरों के लिए बुक की गई थी. जब राजनीति की वजह से ट्रेन कैंसिल हुई तो इंडिगो के 6 विमान के जरिए 180 पैसेंजर को उनके घर तक पहुंचाया. अपने खर्चे पर 15000 पीपीई किट दी हैं, 10000 मास्क दिए हैं. दिल्ली में सिख समुदाय के चेयरमैन को काफी दान दिया है क्योंकि वे लगातार गरीबों को खाना खिला रहे हैं.

Advertisement

सुशांत मामले में CBI की टीम हुई तैयार, बिहार पुलिस से साधा संपर्क

बता दें अमिताभ बच्चन हाल ही में नानावटी अस्पताल से कोरोना निगेट‍िव होकर लौटे हैं. उनके ठीक होने पर फैंस ने खुशी जाहिर की थी. एक्टर ने भी ट्वीट कर अपने शुभचिंतकों को धन्यवाद दिया था.

Advertisement
Advertisement