महानायक अमिताभ बच्चन की माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर अकाउंट किसी ने हैक कर लिया था जिसकी सूचना मिलने के बाद अमिताभ ने अपने ट्वीट के जरिए उसे चेतावनी दी.
अमिताभ ने लिखा , 'मेरा ट्विटर हैंडल हैक हो गया, सेक्स साइट्स को प्लांट किया गया. जिसने भी ये किया है मैं उससे कहना चाहता हूं कि किसी और इंसान पर ट्राई करो, मुझे इन सबकी जरूरत नहीं है.
T 1980 -WHOA !..My Twitter handle hacked ! Sex sites planted as 'following' ! Whoever did this, try someone else, buddy, I don't need this !
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 31, 2015
अमिताभ बच्चन सबसे ज्यादा सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर अपनी बातें शेयर किया करते हैं.