मंगलवार को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान को उसी के घर में घुसकर पुलवामा आतंकी हमले का जवाब दिया. IAF ने पाकिस्तान के बालाकोट में मिराज फाइटर विमान की मदद से बम बरसाए और आतंकियों के ठिकानों को तबाह किया. इसे दूसरी सर्जिकल स्ट्राइक कहा जा रहा है. भारतीय वायुसेना ने जिस तरह से 21 मिनट में पाकिस्तान के छक्के छुड़ाए, उसकी देशभर में तारीफ हो रही है. बॉलीवुड सेलेब्स ने भी वायुसेना की वीरता और पराक्रम को सलाम किया है. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी IAF की जांबाजी पर खास तरीके से प्रतिक्रिया दी है.
अमिताभ बच्चन ने स्पेशल ट्वीट के साथ अपनी एक फोटो साझा की है. कैप्शन में 118 तिरंगे के इमोजी बने हुए हैं. वहीं फोटो में वे हंसते हुए शुक्रिया अदा करते हुए दिख रहे हैं. अमिताभ का ये अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है. बिग बी के अलावा दूसरे सेलेब्स ने भी सेना के पराक्रम को सराहा है. इनमें अजय देवगन, अक्षय कुमार, सलमान खान, अनुपम खेर, अशोक पंडित, तापसी पन्नू, विक्की कौशल जैसे सितारे शामिल हैं.
T 3102 - 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 pic.twitter.com/S6nYbtGWPt
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 26, 2019
अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो 8 मार्च को उनकी थ्रिलर फिल्म बदला रिलीज होगी. इसमें तापसी पन्नू भी हैं. पिंक के बाद तापसी और अमिताभ दूसरी बाद साथ दिखेंगे. मूवी का ट्रेलर दर्शकों को दिलचस्पी बढ़ा रहा है. बदला का निर्देशन सुजॉय घोष ने किया है. फिल्म में शाहरुख खान के भी अहम रोल में होने की चर्चा है. हालांकि मेकर्स ने अभी किंग खान की कास्टिंग को सस्पेंस ही रखा है.
Jo saamne ho usse sach maanna hamesha sahi nahi hota, kayi baar hamari aankhein bhi khaati hai dhokha! Jaaniye kya hai asli sach in #Badla8March ko!https://t.co/a858GuzI1Y@taapsee @sujoy_g @iamsrk @gaurikhan @SunirKheterpal @PuriAkshai @_GauravVerma @RedChilliesEnt @iAmAzure pic.twitter.com/AKHsodqBA1
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 25, 2019
T 3100 - 'BADLA', badla sa lag raha hai samaa .. 8 March ko ..
promotions to bring the notice to the many .. composing creatives singing performing .. its like shooting an entire film all over again .. fun pic.twitter.com/G3zYUuf5a9
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 24, 2019
T 3099 - .. the producer and the employed .. singing the selfies .. ! he the Producer , me the employed .. for 8th March pic.twitter.com/UrG664Zbqs
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 23, 2019
बदला के अलावा अमिताभ बच्चन की झुंड और ब्रह्मास्त्र भी रिलीज होगी. पिछले साल बिग बी की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान रिलीज हुई थी. लेकिन ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. इसमें अमिताभ बच्चन के अलावा आमिर खान, कटरीना कैफ और फातिमा सना शेख भी अहम रोल में थे. फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हो गई थीं. अमिताभ को अपनी आगामी फिल्मों से काफी उम्मीदें हैं.