scorecardresearch
 

अमिताभ बच्‍चन ने लॉन्‍च किया 'भूतनाथ रिटर्न्‍स' का ट्रेलर

अमिताभ बच्‍चन अपनी फिल्‍म 'भूतनाथ रिटर्न्‍स' का ट्रेलर लॉन्‍च किया. उन्‍होंने कहा कि वह टी-सीरीज के शुक्रगुजार है कि उन्‍हें दोबारा इस फिल्‍म को करने के लिए कहा गया.

Advertisement
X
अमिताभ ने लॉन्‍च किया 'भूतनाथ रिटर्न्‍स' का ट्रेलर
अमिताभ ने लॉन्‍च किया 'भूतनाथ रिटर्न्‍स' का ट्रेलर

अमिताभ बच्‍चन अपनी फिल्‍म 'भूतनाथ रिटर्न्‍स' के साथ एक बार भी बच्‍चों के बीच आ रहे हैं. मंगलवार को उन्‍होंने फिल्‍म का ट्रेलर लॉन्‍च किया. इस मौके पर अमिताभ ने कहा कि वह टी-सीरीज के शुक्रगुजार है कि उन्‍हें दोबारा इस फिल्‍म को करने के लिए कहा गया.

Advertisement

ट्रेलर लॉन्‍च के दौरान अमिताभ ने कहा, 'भूतनाथ रिटर्न्‍स' के सीक्‍वल के लिए टी-सीरीज का शुक्रिया. इस फिल्‍म में छोटा बच्‍चा पार्थ ही मुझे देख सकता है. फिल्‍म का असली हीरो पार्थ ही है और मैं जीरो हूं.'

फिल्‍म साल 2008 में आई 'भूतनाथ' का सीक्‍वल है. इसमें जूही चावला और शाहरुख खान भी थे. सीक्वल की स्टार कास्ट के बारे में बताते हुए निर्देशक नीतेश तिवारी ने कहा, 'भूतनाथ रिटर्न्‍स' में अमिताभ बच्‍चन के साथ बमन ईरानी और शाहरुख खान भी है. फिल्‍म 11 अप्रैल को रिलीज हो रही है.

देखें फिल्म भूतनाथ रिटर्न्स का ट्रेलर

Advertisement
Advertisement