मुंबई फिल्म महोत्सव को अपने आगामी 16वें प्रोग्राम को कराने के लिए धन जुटाने में दिक्कत हो रही है. महानायक अमिताभ बच्चन लोगों से इसमें मदद करने का आग्रह कर रहे हैं. आमिर खान, हंसल मेहता और अनुपमा चोपड़ा सरीखी हस्तियों ने मुंबई अकेडमी ऑफ द मूविंग इमेज (एमएएमआई) द्वारा हर वर्ष आयोजित किए जाने वाले इस फिल्मोत्सव को समर्थन दिया है.
अमिताभ ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, 'मुंबई के फिल्मोत्सव एमएएमआई को मदद की जरूरत है. यह एक समृद्ध उत्सव है, जो सिनेमा जगत में सर्वश्रेष्ठ को प्रोत्साहित करता है. कृपा मदद करें.
T 1614 - The film festival of Mumbai MAMI needs support. It is a flourishing festival that encourages the best in the cinema world. Please !
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 15, 2014