थ्रिलर फिल्म 'टीई3एन' में पहली बार बॉलीवुड के तीन दिग्गज कलाकार अमिताभ बच्चन, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और विद्या बालन एक साथ पर्दे पर नजर आएंगे. फिल्म के रचनात्मक निर्माता फिल्मकार सुजॉय घोष ने भरोसा दिलाया है कि वह कड़ी मेहनत करेंगे और अच्छी फिल्म बनाने की पूरी कोशिश करेंगे.
घोष ने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा, 'आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद. हम आपके लिए एक बेहतरीन फिल्म बनाने की भरपूर कोशिश करेंगे.'
thank you for all your wishes. in return.. we will work as hard as possible.. and a little bit more.. to make a good film for you.
— sujoy ghosh (@sujoy_g) November 24, 2015
फिल्म से जुड़ी एक खास बात यह भी है कि यह पहली फिल्म है, जिसके लिए विक्टोरियन दौर की 'राइटर्स बिल्डिंग' के दरवाजे खोल दिए गए हैं. नवाजुद्दीन और विद्या फिलहाल यहां इस ऐतिहासिक इमारत में फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. अमिताभ बच्चन इस सप्ताह बाद में शूटिंग करेंगे. फिल्म का निर्देशन रिभु दासगुप्ता कर रहे हैं.
इनपुट :IANS