बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन ऐसी शख्सियत हैं जिनका नाम बच्चा बच्चा भी जानता है. अमिताभ की लोकप्रियता भारत ही नहीं बल्कि दूसरे देशों में भी है. उनकी लार्जर देन लाइफ वाली छवि आज से नहीं सालों से बनी हुई है. ऐसी ही एक झलक उनकी पुरानी वीडियो में देखी जा सकती है. यह वीडियो ट्विटर पर किसी यूजर ने ट्वीट किया था जिसे देख अमिताभ भी बहुत खुश हैं.
इस वीडियो में अमिताभ फैमिली संग साउथ अफ्रीका के डर्बन शहर के एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं. एयरपोर्ट पहुंचते ही वहां पहले से मौजूद भीड़ उनका स्वागत करती है. लोग उन्हें देखने, उन्हें छूने को बेताब दिखाई दे रहे हैं. जिस कार में अमिताभ थे, उसके आगे, पीछे भीड़ जुटी थी. उन्होंने गाड़ी के सनरूफ से बाहर निकलकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. जिस होटल में अमिताभ ठहरे थे, उसके आगे भी भीड़ देखने को मिली. 1991 के डर्बन दौरे के इस वीडियो से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अमिताभ का क्रेज कितना था.
What a treat to watch the great memories of @SrBachchan Ji. Thanks for the share 🙏🙏🙏 https://t.co/E9OZJdI7gN
— Jasmine Jani ❤️EF (@JaniJasmine) April 24, 2020
WWE रेस्लर निक्की बेला संग नजर आईं ऐश्वर्या राय बच्चन, ऐसे हुई थी दोस्ती
जब थॉर ने हिंदी में बोला शाहरुख खान की फिल्म दिलवाले... का डायलॉग
अमिताभ की सिक्योरिटी के लिए लगाए गए थे सुरक्षाबल
इस वीडियो को देखकर अमिताभ बच्चन बेहद खुश हैं. उन्होंने ट्वीट किया- 'कहां से मिला ये वीडियो'. वीडियो में एक जगह अमिताभ के साथ जया बच्चन भी नजर आ रही हैं. जैसा कि हम वीडियो में सुन सकते हैं, अमिताभ बच्चन को देखने के लिए एयरपोर्ट पर भारी संख्या में लोग आए थे. उनकी सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी का पुख्ता इंतजाम किया गया था. पुलिस ने भीड़ को कंट्रोल करने के लिए सुरक्षाबल का इंतजाम किया था.
अमिताभ बच्चन आज भी लोगों के बीच उतने ही पॉपुलर हैं. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. इसी का नतीजा है कि हमें उनका यह पुराना वीडियो देखने का अवसर मिला.