scorecardresearch
 

वर्ल्ड कप को लेकर अमिताभ बच्चन ने ली चुटकी, कहा- भारत में टूर्नामेंट कराएं, ताकि...

आईसीसी वर्ल्ड कप टूर्नामेंट को लेकर दुनियाभर में गजब का क्रेज बना है. इसे देखने के लिए क्रिकेट लवर्स टीवी से चिपके हुए हैं. लेकिन बारिश की वजह से कई मैच रद्द हो गए. भारत और न्यूजीलैंड का भी मैच बारिश की भेंट चढ़ गया.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन (फोटोः इंस्टाग्राम)
अमिताभ बच्चन (फोटोः इंस्टाग्राम)

Advertisement

आईसीसी वर्ल्ड कप टूर्नामेंट को लेकर दुनियाभर में गजब का क्रेज बना है. इसे देखने के लिए क्रिकेट लवर्स टीवी से चिपके हुए हैं. लेकिन बारिश की वजह से कई मैच रद्द हो गए. भारत और न्यूजीलैंड का भी मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. सोशल मीडिया में क्रिकेट के फैन बारिश को लेकर निराशा जाहिर कर रहे हैं. कई इग्लैंड में विश्वकप कराने के लिए आईसीसी की आलोचना भी कर रहे हैं. अब बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने भी क्रिकेट विश्वकप में बारिश को लेकर बयान दिया है.

अमिताभ बच्चन का कहना है कि विश्वकप टूर्नामेंट को इंडिया में शिफ्ट कर देना चाहिए. इंडिया और न्यूजीलैंड का मैच कैंसल होने के बाद निराश भारतीय फैन्स ने सोशल मीडिया पर भड़ास जमकर भड़ास निकाली. ज्यादातर फैन्स ने आईसीसी को इसकी वजह बताया है. वे #ShameOnICC के साथ ट्वीट कर रहे हैं जो अब ट्रेंड करना लगा है.

Advertisement

एक क्रिकेट फैन्स के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए अमिताभ बच्चन ने टूर्नामेंट का स्थान बदलने की मांग की. उन्होंने इस टूर्नामेंट को इंडिया में शिफ्ट करने की मांग की हैं. वह इसलिए यह मांग नहीं कर रहे हैं कि वह देश में मैच का लुत्फ लेना चाहते हैं बल्कि वह चाहते हैं कि देश में जिस तरह से गर्मी बढ़ रही है अगर देश में टूर्नामेंट आयोजित किया जाए तो यहां पर भी बारिश शुरू हो जाएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.

फैन ने ट्विटर पर लिखा, ''ICC  को शर्म आनी चाहिए कि इतने महत्वपूर्ण मैच को ऐसे समय पर आयोजित किया है कि आधे मैच धुल जा रहे हैं. धोनी के ग्लव्स की बजाय टूर्नामेंट की सही टाइमिंग पर ध्यान देना चाहिए.'' इस ट्वीट को अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते लिखा, ''वर्ल्ड कप टूर्नमेंट 2019 को भारत शिफ्ट कर दीजिए. हमें बारिश की जरूरत है.''

Advertisement

वर्क फ्रंट की बात करें अमिताभ बच्चन पिछली बार बदला फिल्म में नजर आए थे. यह बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. इसके अलावा उन्होंने हाल ही में चेहरे फिल्म की शूटिंग कंप्लीट की है. इसका निर्देशन रूमी जाफरी ने किया है. फिल्म में उनके अलावा सिद्धांत कपूर, रेहा चक्रवर्ती, कीर्ति खरबंदा जैसे स्टार्स नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement