गुजरात की यात्रा पर गये हिंदी फिल्मों के ‘शहंशाह’ अमिताभ बच्चन देश के विभिन्न हिस्सों में लंबे समय से इस्तेमाल किये जा रहे नीम के पेड़ के औषधी गुणों को देखकर इसके मुरीद हो गये हैं.
बिग बी ने अपने ब्लॉग में लिखा, ‘‘नीम के पेड़ के नीचे बैठना काफी लाभदायक माना जाता है. नीम की पत्तियां खून साफ करने का बहुत अच्छा साधन है. जब हम जवान थे तब हमें अक्सर नीम की ताजी पत्तियों को चबाने के लिये कहा जाता था.’
अमिताभ ने कहा, ‘‘नीम की पत्तियों का स्वाद बहुत कड़वा होता था लेकिन इसकी औषधीय गुणों के कारण हम इसे खाते थे. नीम की टहनियों को भारत के कई हिस्सों में दांत साफ करने के लिये इस्तेमाल किया जाता है. दांतों को स्वस्थ और मजबूत रखने के लिये इससे अच्छा कुछ भी नहीं है. जो लोग इसका रोज इस्तेमाल करते हैं उन्हें कभी भी दांतों के डाक्टर के पास नहीं जाना पड़ता है.’ उन्होंने बताया कि नीम की पत्तियों को जलाकर हवा को साफ रखा जाता है.
बिग बी ने कहा कि दादी-अम्मा के नुस्खे कभी असफल नहीं होते. अमिताभ ने बताया कि पश्चिमी देशों विशेषकर अमेरिका ने एक बार नीम पर पेटेंट हासिल कर लिया था लेकिन हमने लड़ाई लड़ी और जीत हासिल की.