स्काटलैंड के ग्लासगो में फिल्म 'बदला' की शूटिंग के लिए पहुंचे महानायक अमिताभ बच्चन को एक शख्स ने सलमान खान समझ लिया. इस बात की जानकारी खुद अमिताभ ने ट्वीट कर दी. बिग बी ने लिखा, "मैं ग्लासगो की सड़क पर चहलकदमी कर रहा था कि तभी मेरे पास एक कार आकर रुकी और उसमें बैठा शख्स चिल्लाया, 'हे सलमान खान, कैसे हो."
T 2850 - I walk the street of Glasgow by myself .. until a car drives by and occupant yells out .. " hey Salman Khan how you doin' .. " pic.twitter.com/RJ5neJXBaj
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 27, 2018
अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट पर फैंस का जबरदस्त रिएकशन देखने को मिल रहा है. कई फैंस अमिताभ को सलमान खान से ज्यादा हैंडसम बता रहे हैं. बता दें इन दिनों अमिताभ बच्चन के साथ सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित 'बदला' में तापसी पन्नू भी है.
T 2849 - Structures we build last forever when treated with the intent for them to last .. build well, care well !
True for life too .. no ? pic.twitter.com/vsu38WGEWp
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 26, 2018
'बदला' फिल्म पर अमिताभ बच्चन की इंस्टा पर लगातार शेयर कर रहे हैं. इस फिल्म में अमिताभ का किरदार बेहद दिलचस्प है.