scorecardresearch
 

जब अमिताभ बच्चन को सलमान खान समझ बैठा फैन, बोला- कैसे हो?

स्काटलैंड के ग्लासगो में फिल्म 'बदला' की शूटिंग के लिए पहुंचे महानायक अमिताभ बच्चन को एक शख्स ने सलमान खान समझ लिया. इस बात की जानकारी खुद अमिताभ ने ट्वीट कर दी.

Advertisement
X
सलमान खान-अमिताभ बच्चन
सलमान खान-अमिताभ बच्चन

Advertisement

स्काटलैंड के ग्लासगो में फिल्म 'बदला' की शूटिंग के लिए पहुंचे महानायक अमिताभ बच्चन को एक शख्स ने सलमान खान समझ लिया. इस बात की जानकारी खुद अमिताभ ने ट्वीट कर दी. बिग बी ने ल‍िखा, "मैं ग्लासगो की सड़क पर चहलकदमी कर रहा था कि तभी मेरे पास एक कार आकर रुकी और उसमें बैठा शख्स चिल्लाया, 'हे सलमान खान, कैसे हो."

अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट पर फैंस का जबरदस्त र‍िएकशन देखने को मिल रहा है. कई फैंस अम‍िताभ को सलमान खान से ज्यादा हैंडसम बता रहे हैं. बता दें इन द‍िनों अम‍िताभ बच्चन के साथ सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित 'बदला' में तापसी पन्नू भी है.

'बदला' फिल्म पर अम‍िताभ बच्चन की इंस्टा पर लगातार शेयर कर रहे हैं. इस फिल्म में अमिताभ का किरदार बेहद द‍िलचस्प है.

Advertisement
Advertisement