scorecardresearch
 

इस सवाल का जवाब ना जानने पर अमिताभ हुए बेहद हैरान, दी ये प्रतिक्रिया

पायल तीन हजार के सवाल पर कंफ्यूज नजर आईं और उन्होंने इस सवाल पर ऑडियन्स पोल लेने का निर्णय लिया. अमिताभ इस बात पर काफी हैरान नजर आए और उन्होंने अपने चिर परिचित फिल्मी अंदाज में आंय का सरप्राइज होने वाला एक्सप्रेशन दिया.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

Advertisement

केबीसी सीजन 11 में मुंबई की रहने वाली फ्रीलॉन्सर ब्लॉगर पायल शाह ने हॉट सीट पर मौजूदगी दर्ज कराई. वे गोल्ड से जुड़े रेट्स को लेकर ब्लॉग करती हैं. वे शो से 12 लाख 50 हजार जीतने में कामयाब रहीं. शो के दौरान एक सवाल पर अमिताभ बेहद हैरान भी नजर आए.

दरअसल पायल तीन हजार के सवाल पर कंफ्यूज नजर आईं और उन्होंने इस सवाल पर ऑडियन्स पोल लेने का निर्णय लिया. अमिताभ इस बात पर काफी हैरान नजर आए और उन्होंने अपने चिर परिचित फिल्मी अंदाज में आंय का सरप्राइज होने वाला एक्सप्रेशन दिया. इनमें से क्या एक गहने का नाम है जो पैरों में पहना जाता है? इस सवाल के ऑप्शन थे - तुरंग, वलय, नुपूर, मृदु.

ऑडियन्स ने इस सवाल का सही जवाब दिया और पायल ने 3000 रुपए जीते.

Advertisement

अमिताभ ने दिया हैरानी से भरा रिएक्शन

दरअसल अमिताभ उम्मीद कर रहे थे कि पायल को इस जवाब का मालूम होगा क्योंकि पायल के नाम का पर्यायवाची नुपूर होता है लेकिन पायल ने बताया कि उनका नाम पहले प्रतीक्षा रखा गया था लेकिन चूंकि उनकी दादी इस नाम को ठीक से नहीं बोल पाती थी इसलिए उनके नाम को बदलकर पायल रख दिया गया था और उन्हें कोई आयडिया नहीं था कि हिंदी में पैरों में पहनने वाले गहने को क्या कहा जाता है.

अमिताभ इसके अलावा पायल के एक और सवाल के जवाब को लेकर काफी हैरान हुए थे. दरअसल क्रिकेट से जुड़े इस बेहद सिंपल सवाल पर पायल गलत जवाब देने ही वाली थीं लेकिन आखिरकार उन्होंने इस सवाल का सही जवाब दिया था. बता दें कि अमिताभ को क्रिेकेट का काफी शौक है. गौरतलब है कि पायल ने अपने पति से भागकर शादी की थी लेकिन कुछ समय बाद दोनों के परिवारों के बीच मतभेद ठीक हो गए थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement