कमाई के मामले में भारत में 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली पहली हॉलीवुड फिल्म एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर अमिताभ बच्चन को पसंद नहीं आई. फिल्म देखने के बाद अमिताभ ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया- अच्छा भाई साहेब, बुरा ना मानना, एक पिक्चर देखने गए, 'AVENGERS'... कुछ समझ में नहीं आया की picture में हो क्या रहा है !!!
Avengers Infinity War Review: सारे सुपरहीरोज आए एकसाथ, दमदार कहानीT 2003 - अच्छा भाई साहेब , बुरा ना मानना , एक पिक्चर देखने गाए , 'AVENGERS' ... कुछ समझ में नहीं आया की picture में हो क्या रहा है !!!🤪🤪🤪🤪🤪🤪🤪😠😠😠
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 12, 2018
बिग बी के इस ट्वीट के बाद रिप्लाई बॉक्स में लोग उन्हें तरह-तरह के मशवरे देते नजर आए. किसी ने कहा कि उन्हें फिल्म का दूसरा और तीसरा पार्ट देखना चाहिए तो किसी ने अमिताभ की कुछ फ्लॉप फिल्मों का जिक्र करते हुए कहा कि वे फिल्में भी लोगों की समझ में नहीं आई थीं. यह फिल्म कमाई के मामले में अब तक कई रिकॉर्ड बना चुकी है.
चोरी हुआ सुपरहीरो आयरन मैन का सूट, कीमत 2.17 करोड़ रुपये
एवेंजर्स ग्रॉस कलेक्शन के मामले में "द जंगल बुक" के बाद भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म है. इसके अलावा भारत में 200 करोड़ का आंकड़ा छूने वाली यह पहली हॉलीवुड फिल्म है. फिल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन 30 करोड़ रुपये था और इस आंकड़े के साथ यह इस साल ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है.