फिल्म 'पिंक' की अपार सफलता के बाद अमिताभ बच्चन को लेकर कोई बड़ी खबर नहीं थी, कहा जा रहा था कि अमिताभ एक अच्छे स्क्रिप्ट के इंतजार में है. अगर एक अच्छी फिल्म मिलती है तो ही अमिताभ काम करेंगे. डायरेक्टर कबीर खान अब अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म बनाने की तैयारी में हैं.
अमिताभ के इंडस्ट्री में 48 साल पूरे, ट्वीट की ये तस्वीर
एक बेबसाइट में छपी खबर के मुताबिक अमिताभ और कबीर खान के बीच कई दौर की मीटिंग्स हो चुकी हैं. खुद अमिताभ भी कबीर के साथ फिल्म करने के लिए उत्सुक हैं. कबीर फिल्म का प्री-प्रोडक्शन वर्क शुरू करना चाहते हैं ताकि जल्दी ही फिल्म की शूटिंग शुरू कर सके.
ड्रैगन में साथ दिखेंगे अमिताभ और रणबीर
'पीकू', 'पिंक' जैसी फिल्मों के लिए अमिताभ बच्चन को कई अवॉर्ड्स भी मिले हैं. आपको बता दें कि कबीर खान फिलहाल फिल्म 'ट्यूबलाइट' की शूटिंग में बिजी हैं.