वैसे तो दीवाली का जश्न सभी बॉलीवुड सेलेब्स अपने अलग-अलग अंदाज में मनाते हैं. मगर एक दिवाली पार्टी ऐसी होती है, जिसका पूरे साल सभी सेलेब्स को इंतजार रहता है. ये पार्टी होती है बिग बी के घर जलसा में. मगर इस बार वहां दिवाली का कोई जश्न नहीं होगा.
अमिताभ बच्चन पहले ही ट्वीट कर इस बात की जानकारी दे चुके हैं कि इस बार वह दिवाली और जन्मदिन नहीं मनाएंगे. अपने जन्मदिन के मौके पर भी वह देश में नहीं थे. अब देखना होगा कि दिवाली पर भी वो देश से बाहर जाएंगे या मुंबई में ही रहेंगे.
बता दें कि बिग बी के जुहू स्थित घर 'जलसा' में हर साल बिग बी और उनका परिवार सेलेब्स के लिए एक शानदार पार्टी का आयोजन करते आए हैं.T 2571 - .... and just for your information .. no Diwali celebration this year !! pic.twitter.com/ux3GvzJxWF
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 7, 2017
अमिताभ बच्चन की इस हीरोइन ने फिल्मों के लिए बदला अपना नाम
इसमें उनके नाते-रिश्तेदार तो पहुंचते ही हैं, इंडस्ट्री के सभी सितारे भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराते ही हैं. इसमें कार्ड गेम्स के साथ-साथ कई और तरह के फेस्टिव गेम्स का आयोजन किया जाता है.वैसे बिग बी के तीनों ही बंगले प्रतीक्षा, जनक और जलसा दीवाली के मौके पर जिस तरह सजाए जाते हैं, उसे देखना किसी के लिए भी काफी खास होता है.
इस बार बच्चन परिवार के दीवाली न मनाने की वजह हैं ऐश्वर्या राय बच्चन. बताया जा रहा है कि इस साल मार्च में ऐश्वर्या के पिता कृष्णाराज राय का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था. इसी वजह से बिग बी और उनका परिवार किसी भी तरह के सेलिब्रेशन से दूर रहना चाहते हैं.
अमिताभ का ये सपना नहीं हो पाया पूरा, KBC में किया खुलासा
वैसे इन दिनों अमिताभ अपने क्विज शो केबीसी को लेकर भी काफी चर्चा में है. काफी कम समय में ही इस शो ने टीवी के दूसरे शोज को टीआरपी की दौड़ में पीछे छोड़ दिया है. सोमवार से शुक्रवार हर रात नौ बजे आने वाले इस शो में हर दिन अमिताभ की जिंदगी से जुड़े नये-नये दिलचस्प किस्से सामने आते रहते हैं. 23 अक्टूबर को इस शो का आखिरी एपिसोड टेलीकास्ट होगा. इसके बाद इसके टाइम स्लॉट में तीन नये शो शुरू होंगे.
शो के अलावा अमितभा जल्द ही '102 नॉट आउट' नाम की फिल्म में भी नजर आएंगे. फिल्म को ओह माई गॉड के निर्देशक उमेश शुक्ला ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में अमिताभ के अलावा ऋषि कपूर भी होंगे. ऋषि कपूर उनके बेटे के रोल में दिखेंगे. ये फिल्म सौम्या जोशी के इसी नाम से लिखे गए गुजराती नाटक पर आधारित है.
अमिताभ बच्चन इस बार न दिवाली मनाएंगे और न बर्थडे, जानें वजह...
फिल्म में एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है, जो दुनिया का सबसे बुजुर्ग जीवित व्यक्ति होने का रिकॉर्ड अपने नाम करना चाहता है. फिल्म में ये रिकॉर्ड चीन के एक व्यक्ति के नाम दिखाया गया है. संगीत ए.आर. रहमान ने दिया है. बताया जाता है ऋषि कपूर और अमिताभ बच्चन पूरे 26 साल बाद इस फिल्म में साथ नजर आएंगे. इससे पहले इनकी जोड़ी फिल्म अमर अकबर एंथॉनी में नजर आई थी.