मेगास्टार अमिताभ बच्चन 'चीनी कम' और 'पा' के बाद एक बार फिर आर बाल्की की आगामी फिल्म 'शामिताभ' के लिए अपनी आवाज देने वाले हैं.
इकहत्तर साल के अभिनेता ने ट्विटर पर कहा, बाल्की और शामिताभ मिले, एक और गाना गाने को मिला, घबराहट हो रही है, लेकिन अनुमान है कि गाना ही होगा.
T 1504 - Balki and 'Shamitabh' meet .. got to sing another song ..aarrrgghh !! am hopeless at this .. but guess will have to do it !!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 4, 2014
बच्चन ने चीनी कम में 'बातें हवा है..' और पा में 'मेरा पा..' गाया था. 'शामिताभ' के गाने के नाम का अब तक पता नहीं चल पाया है. शामिताभ फिल्म में तमिल सुपरस्टार धनुष और कमल हसन की बेटी अक्षरा हैं.
बच्चन पहले भी सिलसिला (रंग बरसे..), बागबान (मैं यहां तू वहां..), लावारिस (मेरे अंगने में..), कहानी (एकला चलो रे..) फिल्मों में गाने गाए हैं.