बिग बी अमिताभ बच्चन कई फिल्मों में गाना गा चुके हैं. लेकिन अब वो देशभक्ति के भाव में डूबकर राष्ट्रगान गाते नजर आएंगे. अमिताभ बच्चन राष्ट्रगान 'जन गण मन..' को अपनी आवाज देंगे. अमिताभ की आवाज में यह राष्ट्रगान जल्द ही रिलीज किया जाएगा.
एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक, अमिताभ बच्चन मशहूर संगीतकार इलिया राजा के साथ राष्ट्रगान के वीडियो में नजर आएंगे. इस वीडियो में राष्ट्रगान को आवाज बिग बी देंगे जबकि राष्ट्रगान की धुन इलिया राजा ने बनाई है. वीडियो को आर बाल्की डायरेक्ट करेंगे. आर बाल्की ने इससे पहले अमिताभ के साथ चीनी कम में काम किया है. आर बाल्की के डायरेक्शन में अमिताभ फिल्म 'शमिताभ' में भी नजर आएंगे. फिल्म 'शमिताभ' 6 जनवरी को रिलीज होने जा रही है.
आर बाल्की ने बताया कि इस नए वीडियो में जब इतने बड़े-बड़े दिग्गज कलाकार अपनी आवाज और धुन दे रहे हैं, तो यह वीडियो काफी खास होने वाला है. वीडियो भारतीय संस्कारों और शैलियों से परिपूर्ण होगा.