scorecardresearch
 

वीड‍ियो: अमिताभ बच्चन को बेटे अभिषेक ने दिया ट्रिब्यूट, बच्चा बच्चा बोले बच्चन

सदी के महानायक और बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन दादा साहेब फाल्के अवार्ड के लिए चुने गए हैं. उनकी इस उपलब्धि पर बेटे अभिषेक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए उन्हें इस तरह सम्मानित किया है.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन-अभिषेक बच्चन
अमिताभ बच्चन-अभिषेक बच्चन

Advertisement

सदी के महानायक और बॉलीवुड के मेगा स्टार अमिताभ बच्चन दादा साहेब फाल्के अवार्ड के लिए चुने गए हैं. तीन दिन पहले इस सम्मानित अवार्ड के लिए उनके नाम की घोषणा हुई. इस उपलब्धि पर देशभर से बिग बी को बधाईयां मिली. उनकी इस उपलब्धि पर बेटे अभिषेक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए उन्हें इस तरह सम्मानित किया है.

अभिषेक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बॉम्बे टॉकीज फिल्म का एक वीडियो शेयर किया है. इस 3 मिनट 36 सेकेंड के वीडियो में बॉलीवुड में बिग बी के करियर के अहम किरदारों की झलक दिखाई गई है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के ट्वीट को भी रिट्वीट किया है. साथ ही लिखा है, "बहुत ज्यादा खुश हूं और गर्व महसूस कर रहा हूं."

View this post on Instagram

Advertisement

#DadaSahebPhalkeAward #GiveItUpForBachchan #ProudSon

A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan) on

वीडियो में बिग बी के अलग-अलग फिल्मों के किरदारों को छोटे बच्चों ने प्रस्तुत किया गया है. अमर अकबर एंथोनी, सरकार, शहंशाह, कूली, बंटी-बबली, डॉन, खुदा गवाह जैसे सुपरहिट फिल्मों में अमिताभ के आइकॉनिक कैरेक्टर्स को बच्चों ने एक बार फिर दिखाया है.

बता दें बॉम्बे टॉकीज एक तरह का शॉर्ट फिल्म कलेक्शन है. इसमें चार अलग-अलग शॉर्ट फिल्मों को दिखाया गया है. इन्हीं में से एक है 'मुरब्बा'. मुरब्बा में एक्टर विनीत कुमार सिंह ने बिग बी के फैन के किरदार निभाया है. फिल्म में विनीत ने विजय का किरदार निभाया है. विजय इलाहाबाद का रहनेवाला है जो अपने घर के मुरब्बे अमिताभ को भेंट करना चाहता है.

View this post on Instagram

‪एक अदभुद व्यक्तित्व, आपके बिना सिनेमा की कोई बात पूरी नहीं हो सकती, हम सबकी प्रेरणा @amitabhbachchan sir आपको जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएँ 🙏‬

A post shared by Viineet Kumar (@itsviineetkumar) on

बॉम्बे टॉकीज का निर्देशन करण जौ‍हर, दिबाकर बैनर्जी, जोया अख्तर और अनुराग कश्यप ने किया है. यह फिल्म हिंदी सिनेमा के 100 साल पूरे होने की खुशी में बनाया गया था. बॉम्बे टॉकीज में चार छोटी कहानियां है जिसमें से एक कहानी अमिताभ बच्चन की है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement