scorecardresearch
 

ट्विटर पर अमिताभ ने मां तेजी बच्चन को दी 100वें जन्मदिन की बधाई

आज अमिताभ बच्चन की दिवंगत मां तेजी बच्चन का 100वां जन्मदिन है. उन्होंने सोशल मीडिया पर मां को बधाई दी.

Advertisement
X
अमिताभ की मां का आज 100वां जन्मदिन है
अमिताभ की मां का आज 100वां जन्मदिन है

आज अमिताभ बच्चन की दिवंगत मां तेजी बच्चन का 100वां जन्मदिन है. अपनी मां को जन्मदिन की बधाई देते हुए अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया-

Advertisement

 

फेसबुक पर अमिताभ बच्चन ने लिखा-

21 अगस्त, मेरी प्रिय माताजी का जन्म दिवस...ऐसी मां सबको मिले...अपने स्वभाव से, अपनी हंसी से स्वर्ग को पुलकित कर रही हैं...

तेजी बच्चन इलाहाबाद में एक सामाजिक कार्यकर्ता और रंगकर्मी के रूप में जानी जाती थीं. वह आनंद भवन भी आया-जाया करती थीं और वहीं उनकी मुलाकात पंडित जवाहर लाल नेहरू से हुई थी. उन्होंने ही हरिवंश राय बच्चन का परिचय नेहरू जी से कराया था.

उनका जन्म 12 अगस्त 1914 को तत्कालीन भारत के पंजाब राज्य के ल्यालपुर में हुआ था. 1941 में उन्होंने कवि हरिवंश राय बच्चन से शादी की. उस दौरा में कवि हरिवंश राय बच्चन और तेजी बच्चन की जोड़ी भारत की चर्चित और लोकप्रिय जोड़ी मानी जाती थी. 21 दिसंबर 2007 को 93 साल की उम्र में वह दुनिया को अलविदा कह गईं थीं.

Advertisement
Advertisement