scorecardresearch
 

4 करोड़ में बनाई थी सैराट, अब नागराज अमिताभ के साथ करेंगे हिंदी फिल्म

महानायक अमिताभ नागपुर में नवंबर से अपनी अगली फिल्म 'झुंड' की शूटिंग शुरू करेंगे.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

Advertisement

महानायक अमिताभ बच्चन नागपुर में नवंबर से अपनी अगली फिल्म 'झुंड' की शूटिंग शुरू करेंगे. दिग्गज अभिनेता 'कौन बनेगा करोड़पति" के सीजन फिनाले और अपनी आगामी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की रिलीज के बाद शूटिंग शुरू करेंगे. ठग्स ऑफ हिंदोस्तान 8 नवंबर को रिलीज होगी.

फिल्म निर्माता नागराज मंजुले की 'झुंड' विजय बार्स के जीवन पर आधारित है जो स्लम सॉकर के संस्थापक हैं. इसमें अमिताभ एक प्रोफेसर की भूमिका में हैं जो स्ट्रीट चिल्ड्रन को फुटबॉल टीम बनाने के लिए प्रेरित करते हैं.

फिल्म की शूटिंग की अवधि 70-80 दिन की है और अमिताभ नागपुर में 45 दिनों तक रहकर शूटिंग करेंगे. नागराज मंजुले ने कहा, "मैंने नागपुर शहर चुना क्योंकि कहानी वहीं पर आधारित है. मैं जितना संभव हो फिल्म को उतना प्रामाणिक दिखाना चाहता हूं. नागपुर का अपना अनोखा आकर्षण है और इसका अनुभव मुंबई और पुणे से अलग है."

Advertisement

अमिताभ के साथ काम करने के बारे में उन्होंने कहा, "मिस्टर बच्चन के साथ काम करना सपना पूरा होने जैसा है. वह हमेशा से मेरे पसंदीदा अभिनेता हैं और उनके अलावा इस किरदार के साथ न्याय और इसमें पूरी तरह फिट और कोई नहीं हो सकता था."

Live TV

Advertisement
Advertisement