मेगास्टार अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म 'जंजीर' ने हिंदी फिल्म जगत में अपने 43 साल पूरे कर लिए हैं. अमिताभ इतना समय बीतने से हैरान हैं.
मारधाड़ से भरपूर इस फिल्म की कहानी एक इंस्पैक्टर विजय के इर्द-गिर्द घूमती है. इसमें शुरुआत में ही विजय के माता-पिता का खून हो जाता है. इसके बाद दुर्घटना मामले में गवाह एक लड़की से उसकी दोस्ती हो जाती है, जिसके बाद वह बदला लेने की योजना बनाते हैं.
अमिताभ ने ट्विटर पर अपनी खुशी जाहिर की है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'फिल्म 'जंजीर' के 43 साल पूरे. भगवान समय कैसे बीत गया.'
T 1317 - @SrBachchan DON DON DON DON DON DON DON DON...YEEEESSSSSSS #38YearsOfDON BBBAAADDDUUMMMBBBAAA pic.twitter.com/a4LSujf9yX
— Amitabh Bachchan FC (@Thekkapoor) May 11, 2016
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अमिताभ बच्चन रिभु दास गुप्ता की आगामी फिल्म 'टीई3एन' में नजर आएंगे. इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी और विद्या बालन प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म 10 जून को रिलीज होगी. इसके अलावा अमिताभ शूजित सरकार की आगामी फिल्म 'पिंक' में भी दिखाई देंगे.