scorecardresearch
 

अमिताभ की नातिन नव्या बॉलीवुड में नहीं पेरिस में कर रही हैं डेब्यू

अमिताभ बच्चन की खूबसूरत नातिन नव्या नवेली ने चाहे इंडस्ट्री में कदम नहीं रखा है लेकिन बावजूद इसके वह सुर्खिंयों में बनी रहती हैं. कुछ दिन पहले ही नव्या के बॉलीवुड में डेव्यू करने की खबर सामने आई थी. लेकिन अब यह खबर गलत साबित हो गई है क्योंकि नव्या बॉलीवुड में नहीं बल्कि पैरिस में डेब्यू करने जा रही हैं.

Advertisement
X
नव्या नवेली
नव्या नवेली

अमिताभ बच्चन की खूबसूरत नातिन नव्या नवेली ने चाहे इंडस्ट्री में कदम नहीं रखा है लेकिन बावजूद इसके वह सुर्खिंयों में बनी रहती हैं. कुछ दिन पहले ही नव्या के बॉलीवुड में डेव्यू करने की खबर सामने आई थी. लेकिन अब यह खबर गलत साबित हो गई है क्योंकि नव्या बॉलीवुड में नहीं बल्कि पैरिस में डेब्यू करने जा रही हैं.

Advertisement

दरअसल 28 नवंबर को पैरिस में होने जा रहे फैशन इवेंट Le Bal des Débutantes जिसे Le Bal के नाम से भी जाना जाता है इसमें नव्या डेब्यू करती नजर आएंगी. इस इवेंट में दुनिया की जानी मानी हस्तियों की बेटिंया हिस्सा लेती हैं. नव्या ने इस इवेंट की तैयारी शुरू कर दी है. नव्या ने इस बारे में जानकारी देते हुए इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर भी शेयर की है.

Gear up for Parisian Le Bal des Débutantes #28November #paris #areuready?

A photo posted by Navya Naveli Nanda (@nandanavyanaveli) on

इस इवेंट की तैयारियों में नव्या की मदद उनकी मां श्वेता बच्चन नंदा कर रही हैं. वह उनकी ड्रेस फिटिंग्स से लेकर मेकअप तक का सारा ध्यान रख रही हैं. नव्या ने इस इवेंट में अपनी तैयारी के बारे में बात करते हुए कहा कि वह ड्रेस फिटिंग्स से लेकर हील्स पर चलने की प्रैक्टिस कर रही हैं. उन्होंने कहा कि वह अपने बेडरूम में हील्स पहनकर चलने की प्रैक्टिस करती हैं क्योंकि यह सब उनके लिए नया है.

Advertisement
Advertisement