कृष-3 में अमिताभ बच्चन की आवाज
कृष-3 के डायरेक्टर राकेश रोशन चाहते थे कि फिल्म के महत्वपूर्ण हिस्से को अमिताभ बच्चन इंट्रोड्यूस करें. इसके लिए उन्होंने उनसे बात की और बिग बी मान भी गए हैं.
X
- नई दिल्ली,
- 26 अगस्त 2013,
- (अपडेटेड 26 अगस्त 2013, 1:59 PM IST)
कृष-3 के डायरेक्टर राकेश रोशन चाहते थे कि फिल्म के महत्वपूर्ण हिस्से को अमिताभ बच्चन इंट्रोड्यूस करें. इसके लिए उन्होंने उनसे बात की और बिग बी मान भी गए. यानी उनकी मुंह-मांगी मुराद पूरी हो गई. अमिताभ फिल्म में विवेक ओबेरॉय का परिचय कराएंगे और उन सभी बातों को दर्शकों के सामने रखेंगे जो इस फिल्म को कृष के बाकी दो पार्ट से जोड़ती हैं.
राकेश रोशन ने बताया, “
अमिताभ बच्चन ने फिल्म में वॉयसओवर के लिए हां कर दी और उनका कहानी कहने वाला हिस्सा काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह तीनों फिल्मों को आपस में कनेक्ट करता है. विलेन से भी रू-ब-रू कराता है.” कृष-3 इस साल दीवाली पर रिलीज हो रही है और इसके प्रोमो को पहले ही काफी पसंद किया जा रहा है. ऐसे में कुछ खास तो बनता है.