scorecardresearch
 

मक्‍खीमार बने सदी के महानायक अमिताभ

आकर्षक व्यक्तित्व, दमदार आवाज और शानदार अभिनय... यही वो चीजें हैं जो अमिताभ को सदी का महानायक बनाती है. उन्हें औरों से अलग बनाती हैं. लेकिन इन दिनों इस महानायक पर किसी को मारने का जुनून सवार हो गया है.

Advertisement
X

आकर्षक व्यक्तित्व, दमदार आवाज और शानदार अभिनय... यही वो चीजें हैं जो अमिताभ को सदी का महानायक बनाती है. उन्हें औरों से अलग बनाती हैं. लेकिन इन दिनों इस महानायक पर किसी को मारने का जुनून सवार हो गया है.

Advertisement

जी हां बॉलीवुड के महानायक पर इन दिनों मक्खी मारने का जुनून सवार हो गया है और वो बन गए हैं मक्खीमार महानायक. मक्‍खी मारने का सीन देखने को मिला फिल्म 'आरक्षण' के सेट पर. यहां मामला रीयल था.

भोपाल में प्रकाश झा की फिल्म 'आरक्षण' के सेट पर अमिताभ को मक्खियों ने घेर लिया तो फिल्मी अनुभव का लाभ उठाते हुए बिग बी दे दनादन शुरू हो गए. आव देखा न ताव और मक्खियों को मजा चखाने लगे. महानायक ने मक्खियां मारी तो कभी ना भूलने वाली ये तस्वीर कैमरे में कैद हो गई.

फिल्म के डायरेक्टर प्रकाश झा का हंस हंस कर बुरा हाल था लेकिन बिग बी उससे बेपरवाह अपने काम में लगे हुए थे. फिल्म रीलीज से पहले ही इस सीन के प्रचार प्रसार को देखकर ऐसा लगता है कि प्रकाश झा उसे फिल्म में जगह देने वाले हैं, क्योंकि एक बार मक्खी मार कर अमिताभ ने फिल्म को सुपरहिट बनाया तो क्यों नहीं दोबारा मक्खी से फिल्म का किस्मत कनेक्शन जोड़ा जाए.

Advertisement

'आरक्षण' फिल्म में बिग बी एक कॉलेज के प्रिंसिपल बने हैं और सैफ उनके स्टूडेंट हैं. जैसा कि नाम से साफ है कि ये फिल्म आरक्षण की मांग पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर आधारित है. लेकिन यहां आपको अमिताभ हर रूप में नजर आने वाले हैं. खास तौर पर जब ट्रेलर ऐसा हो तो पूरी फिल्म कैसी होगी इसका अंदाजा तो लगाया ही जा सकता है.

Advertisement
Advertisement