scorecardresearch
 

मोशन से इमोशन तक की कहानी है 'पीकू', ट्रेलर लॉन्च

आखिरकार फिल्म 'पीकू' का ट्रेलर रिलीज हो गया. इस फिल्म के निर्देशक हैं शूजित सरकार. पीकू यानी दीपिका पादुकोण एक मॉडर्न लड़की है, जो दिल्ली की रहने वाली है.

Advertisement
X
फिल्म 'पीकू'
फिल्म 'पीकू'

आखिरकार फिल्म 'पीकू' का ट्रेलर रिलीज हो गया. इस फिल्म के निर्देशक हैं शूजित सरकार. पीकू यानी दीपिका पादुकोण एक मॉडर्न लड़की है, जो दिल्ली की रहने वाली है.

Advertisement

पीकू अपने डिमांडिंग बाबा (अमिताभ बच्चन ) के साथ-साथ काम का भी ख्याल रखती है. इन बाबा को दिल्ली से कोलकाता ले जाने की कहानी है पीकू.

फिल्म में दीपिका एक आर्किटेक्ट (वास्तुकार) का रोल निभा रही हैं. डायरेक्टर शूजित सरकार ने बाप-बेटी के कथानक को बड़े ही सरल ढंग से पेश करने की कोशिश की है. फिल्म में इरफान खान भी रोमांटिक रोल में नजर आएंगे और मौसमी चटर्जी भी एक परिवार का हिस्सा बनेंगी.

एमएसएम मोशन पिक्चर्स, सरस्वती एंटरटेनमेंट क्रिएशन लिमिटेड और राइजिंग फिल्म्स की यह फिल्म 8 मई को सभी सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी.

देखें फिल्म का ट्रेलर:

Live TV

Advertisement
Advertisement