scorecardresearch
 

कैटरीना की शान में अमिताभ ने काढ़े कसीदे

बॉलीवुड की दिलकश अदाकारा कैटरीना कैफ के मुरीदों में बिग बी का नाम भी जुड़ गया है. बिग बी का मानना है कि कैटरीना ने अपनी प्रतिभा के दम पर बहुत कम समय में बड़ा रास्ता तय कर लिया.

Advertisement
X

{mosimage}बॉलीवुड की दिलकश अदाकारा कैटरीना कैफ के मुरीदों में बिग बी का नाम भी जुड़ गया है. बिग बी का मानना है कि कैटरीना ने अपनी प्रतिभा के दम पर बहुत कम समय में बड़ा रास्ता तय कर लिया.

पहली फिल्‍म के समय बहुत शर्मिली थी कैटरीना
जीक्यू मैग्जीन ने हाल ही में अमिताभ को लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड से नवाजा. इस मौके पर बॉलीवुड की तमाम बड़ी शख्सियतें वहां मौजूद थीं. उसी महफिल में अमिताभ के कंधे पर किसी ने हाथ रखा और कहा, ‘इट्स मी’. वह कैटरीना थीं. अमिताभ ने अपने ब्लॉग में उन फिल्मों के निर्माण के अपने अनुभवों को साझा किया है, जिनमें वह कैटरीना कैफ के साथ थे. 'बूम' फिल्म में कैटरीना के साथ काम कर चुके अमिताभ ने लिखा है कि अपनी पहली फिल्म 'बूम' में वह कितनी शर्मीली थीं. कैटरीना को उत्सुकता थी कि वह स्क्रीन पर कैसी दिखती है. अनुभवी अमिताभ की आंखों ने यह ताड़ लिया और उसे मॉनीटर में ले जाकर उसकी यह ख्वाहिश पूरी कराई.

कम समय में लंबा सफर तय किया कैटरीना ने
एक रोचक वाकये का जिक्र करते हुए अमिताभ लिखते हैं कि दुबई में 'बूम' की शूटिंग के बाद उन्होंने रात में शहर घूमने का प्रस्ताव रखा. शहर के एक क्लब वाले ने सबको तो अंदर जाने दिया लेकिन कैटरीना को यह कहकर रोक दिया कि वह अभी छोटी हैं. अमिताभ लिखते हैं, ‘‘फिल्म ‘सरकार’ के एक मामूली सी भूमिका निभाने के बाद गूगल में सबसे ज्यादा तलाश की जाने वाली शख्सियत के तौर पर कैटरीना ने एक लंबा सफर तय किया है और अपनी प्रतिभा के दम पर आज इस मुकाम पर पहुंची हैं.’’

Advertisement
Advertisement