scorecardresearch
 

बिग बी ने किया दादा साहेब फाल्‍के की 150 फुट ऊंची पेंटिंग का अनावरण

महानायक अमिताभ बच्चन ने 'बांद्रा रिक्लेमेशन' में स्थित एमटीएनएल बिल्डिंग में भारतीय सिनेमा के पितामह कहे जाने वाले दादासाहेब फाल्के की 150 फुट ऊंची वॉल पेंटिंग का अनावरण किया.

Advertisement
X
Amitabh with Dadasaheb Phalke's mural
Amitabh with Dadasaheb Phalke's mural

महानायक अमिताभ बच्चन ने 'बांद्रा रिक्लेमेशन' में स्थित एमटीएनएल बिल्डिंग में भारतीय सिनेमा के पितामह कहे जाने वाले दादासाहेब फाल्के की 150 फुट ऊंची वॉल पेंटिंग का अनावरण किया. इसे 800 लीटर पेंट से तैयार किया गया है.

Advertisement

दादा साहेब फाल्के ने 1913 में सबसे पहले फिल्म राजा हरीशचंद्र बनाई थी और इसके साथ ही हिन्दी फिल्म जगत की शुरुआत हुई थी. St+art इंडिया फाउंडेशन ने इस पेंटिंग के जरिये हिंदी सिनेमा की नींव रखने वाले फाल्के को श्रद्धांजलि दी है .

Advertisement
Advertisement