scorecardresearch
 

मेरे प्रेरणास्रोत हैं अमिताभ: रजनीकांत

दक्षिण भारतीय फिल्मों के महानायक रजनीकांत ने कहा कि अमिताभ बच्चन उनके लिये प्रेरणा स्रोत और गुरु हैं.

Advertisement
X

Advertisement

दक्षिण भारतीय फिल्मों के महानायक रजनीकांत ने कहा कि अमिताभ बच्चन उनके लिये प्रेरणा स्रोत और गुरु हैं.

अपनी आगामी फिल्म ‘रोबोट’ का यहां संगीत जारी करने के बाद रजनीकांत ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘वह :अमिताभ: मेरे लिये प्रेरणा स्रोत, आदर्श और गुरु हैं.’ ‘रोबोट’ का संगीत अमिताभ बच्चन की मौजूदगी में जारी हुआ. इसके गीत स्वानंद किरकिरे ने लिखे हैं, जबकि संगीत ऑस्कर विजेता ए. आर रहमान ने दिया है.

रजनीकांत ने कहा, ‘‘हमने ‘अंधा कानून’, ‘गिरफ्तार’ और ‘हम’ जैसी फिल्मों में एक साथ काम किया है. मैं उनके मुझे दिये गये प्यार और स्नेह को कभी नहीं भूल सकता.’

Advertisement
Advertisement