scorecardresearch
 

अनफोरगेटेबल को लेकर कुछ घबराए से हैं अमिताभ

बालीवुड की पहचान बन चुके महानायक अमिताभ बच्चन टोरंटो से शुरू हो रहे अपने शो अनफोरगेटेबल की परिवर्तित तकनीक, प्रस्तुति और अपनी उम्र को लेकर कुछ घबराए हुए हैं. बच्चन ने कहा कि पूरे शो की तकनीक में काफी बदलाव आ चुका है. ऐसे में डर लगना लाजिमी है.

Advertisement
X

बालीवुड की पहचान बन चुके महानायक अमिताभ बच्चन टोरंटो से शुरू हो रहे अपने शो अनफोरगेटेबल की परिवर्तित तकनीक, प्रस्तुति और अपनी उम्र को लेकर कुछ घबराए हुए हैं. बच्चन ने कहा कि पूरे शो की तकनीक में काफी बदलाव आ चुका है. तकनीकी रूप से यह पहले से कहीं ज्यादा व्यवस्थित हो चुकी है. इसकी प्रस्तुति भी बेहतर हो चुकी है. ऐसे में डर लगना लाजिमी है. 

Advertisement

बच्चन कहते हैं कि मेरे प्रशंसक उम्रदराज हो चुके हैं और मालूम नहीं कि नई पीढ़ी के लोग मेरी उपस्थिति को किस तरह से लेंगे. हालांकि मुझे खुशी है कि इस समूह में मैं एकमात्र बुजुर्ग हूं, इसलिए इन युवा कलाकारों के पीछे आसानी से खुद को छिपा सकूंगा. बच्चन के साथ उनके पुत्र अभिषेक बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय भी होंगे. शो में अक्षय कुमार, प्रीति जिंटा, रितेश देशमुख, शिल्पा शेट्टी और माधुरी दीक्षित जैसे बालीवुड के अन्य कलाकार भी हिस्सा लेंगे.

Advertisement
Advertisement