scorecardresearch
 

नेपाल भूकंप के बहाने प्रचार के आरोपों पर भड़के अमिताभ बच्चन

हिंदी फिल्मों के मेगास्टार अमिताभ बच्चन इन दिनों सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ की गई कुछ टिप्पणियों से खासे खफा हैं. बच्चन ने सोशल मीडिया पर बेहद तल्ख लहजे में अपने गुस्से को बयां भी किया है.

Advertisement
X

हिंदी फिल्मों के मेगास्टार अमिताभ बच्चन इन दिनों सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ की गई कुछ टिप्पणियों से खासे खफा हैं. बच्चन ने सोशल मीडिया पर बेहद तल्ख लहजे में अपने गुस्से को बयां भी किया है.

Advertisement

दरअसल कुछ ऑनलाइन यूजर्स ने फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने प्रचार पाने के इरादे से ही अपने सोशल मीडिया पेज पर नेपाल भूकंप पीडि़तों के बारे में बात की, जिससे बिग बी बेहद नाराज हैं और उन्होंने ऐसे इंटरनेट उपभोक्ताओं की निंदा भी की है. बच्चन, ट्विटर, फेसबुक और अपने ब्लॉग पर नई-नई जानकारियों के साथ बेहद सक्रिय रहते हैं और उन्होंने पड़ोसी देश में भूकंप पीडि़तों की मदद की अपील की.

बच्चन ने अपने ब्लॉग पर लिखा , 'वे कहते हैं कि मैंने यह सब लोगों की टिप्पणियां और हमदर्दी पाने के इरादे से किया. बेवकूफ! ऐसे लोगों के मन में गंदगी ही भरी रहती है और उन्हें लंबे समय तक के लिए ऐसी ही गंदगी में भेज देना चाहिए.' आम तौर पर वाकपटु रहने वाले 'पीकू' स्टार ने माना कि आज उनके शब्द कठोर हैं लेकिन उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को ठीक करने की जरूरत है, जो उनकी नेकदिली को प्रचार का हथकंडा बताते हैं. उन्होंने कहा, 'आज मेरे शब्दों में कटुता है जिसके लिए मैं माफी मांगता हूं. ऐसा कई बार होता है और इस बार भी हुआ है.'

Advertisement

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement