scorecardresearch
 

स्टेज पर 'शॉटगन' की अदाकारी, चीफ गेस्ट 'बिग बी' ने खुल कर दी दाद

शत्रुघ्न सिन्हा की प्ले परफॉर्मेंस में बतौर चीफ गेस्ट पहुंचे बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन. बिग बी ने प्ले में शत्रुघ्न सिन्हा के अभि‍नय की जमकर की तारीफ.

Advertisement
X
अमिताभ और शत्रुघ्न सिन्हा
अमिताभ और शत्रुघ्न सिन्हा

Advertisement

कभी पर्दे पर 'दोस्ताना' निभाने वाले दो स्टार सोमवार रात को अलग ही भूमिका में दिखे. एक रंगमच पर अदाकारी का जौहर दिखा रहा था तो दूसरा दर्शकों में बैठ कर दाद दे रहा था. यहां बात हो रही है शत्रुघ्न सिन्हा और अमिताभ बच्चन की. 'शॉटगन' के नाम से मशहूर शत्रु मंच पर थे तो सदी के महानायक 'बिग बी' दर्शकों में चीफ गेस्ट के तौर पर मौजूद थे.

नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स (टाटा थिएटर) में 70 साल के शत्रुघ्न सिन्हा के प्ले 'पति, पत्नी और मैं' का मंचन हो रहा था. पूरे प्ले को 74 साल के अमिताभ बच्चन ने तल्लीनता के साथ देखा. बाद में उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा के अभिनय की प्रशंसा भी की. अमिताभ ने कहा कि वो खुद नाटक में होते तो इतना अच्छा परफॉर्म नहीं कर सकते थे.

Advertisement

यादों की बारात में अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न ...

शत्रुघ्न सिन्हा ने मंगलवार को बताया, 'मेरे लिए ये बहुत दिल को छूने वाले लम्हे थे. मैं अमिताभ का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने शो की गरिमा बढ़ाई.' बता दें कि शत्रुघ्न और अमिताभ की दोस्ती बॉलिवुड में दोनों के संघर्ष के दिनों में शुरू हुई थी. दोनों ने 'बॉम्बे टू गोवा', 'रास्ते का पत्थर', 'शान', 'काला पत्थर', 'नसीब' और 'दोस्ताना' जैसी फिल्मों में साथ काम किया. 'दोस्ताना' के बाद दोनों फिर किसी फिल्म में साथ नहीं दिखे लेकिन अब एक बार दोनों फिर से खुल कर अपनी दोस्ती का इजहार करने लगे हैं. पिछले दिनों दोनों एक टीवी शो में भी साथ दिखे थे

अमिताभ बच्चन ने शत्रुघ्न सिन्हा के बारे में कही ये बातें

प्ले पति, पत्नी और मैं को रमेश तलवार ने निर्देशित किया है. मनोहर कातदारे के लिखे इस नाटक में शत्रुघ्न सिन्हा के अलावा राकेश बेदी, डिंपल डांडिया और संजय गोराडिया ने भी भूमिकाएं निभाई हैं. इस नाटक का मंचन देश के कई शहरों के अलावा ब्रिटेन, अमेरिका और नेपाल में भी हो चुका है. पटना में जब इस नाटक का मंचन हुआ था तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद भी मौजूद रहे थे.

Advertisement
Advertisement