scorecardresearch
 

अगर कहानी अच्‍छी हुई तो रेखा के साथ जरूर करूंगा एक्टिंग: अमिताभ

महानायक अमिताभ बच्चन और रेखा ने 'शमिताभ' फिल्म में अभिनय किया है. लेकिन अमिताभ का कहना है कि फिल्म में रेखा के साथ उनके सीन नहीं हैं.

Advertisement
X
Amitabh Bachchan and Rekha
Amitabh Bachchan and Rekha

महानायक अमिताभ बच्चन और रेखा ने 'शमिताभ' फिल्म में अभिनय किया है. लेकिन अमिताभ का कहना है कि फिल्म में रेखा के साथ उनके सीन नहीं हैं.

Advertisement

अमिताभ ने फिल्म के ट्रेलर लॉन्‍च के मौके पर संवाददाताओं को बताया, 'असल में हमारे एक-दूसरे के साथ सीन नहीं हैं. यह सीक्वेंस का हिस्सा है और आप जब फिल्म देखेंगे, तो समझ जाएंगे कि इसे कैसे दिखाया गया है. लेकिन हां, फिल्म में ऐसे महान कलाकारों का होना बहूत अच्‍छा होता है. आर. बाल्की द्वारा डायरेक्‍ट की गई  फिल्‍म 'शमिताभ' में धनुष और अक्षरा हसन भी हैं.

अमिताभ ने यह भी कहा, 'बाल्की कहते रहते हैं कि वह हमें यानी की मुझे और रेखा को लेकर एक फिल्म बनाना चाहते हैं. देखते हैं, अगर कोई मजेदार कहानी मिली तो क्यों नहीं करेंगे. अमिताभ ने फिल्‍म के बारे कुछ और बातें शेयर करते हुए कहा कि फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले ही इसके डायलॉग रिकॉर्ड कर लिए गए थे.

Advertisement

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement