scorecardresearch
 

ब्लॉग पर अमिताभ ने बांधे वहीदा की तारीफ के पुल

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपने ब्लॉग वहीदा रहमान को अपनी फेवरेट एक्ट्रेस बताया और दिल खोलकर उनकी मासूमियत और शरारतों को याद किया.

Advertisement
X
आमिताभ बच्चन-वहीदा रहमान
आमिताभ बच्चन-वहीदा रहमान

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपने ब्लॉग वहीदा रहमान को अपनी फेवरेट एक्ट्रेस बताया और दिल खोलकर उनकी मासूमियत और शरारतों को याद किया.

Advertisement

बिग बी ने अपने ऑफिशियल ब्लॉग पर लिखा, 'मैंने जब से फिल्में देखनी शुरू की हैं, तभी से प्यारी-सी वहीदा रहमान मेरी पसंदीदा हैं. उनकी बचपने वाली शरारती ठिठोली 45 साल पहले उनसे हुई मुलाकात की याद दिलाती है. मैंने उनके साथ 'रेशमा और शेरा', 'कभी कभी', 'अदालत', 'त्रिशूल' जैसी फिल्में की हैं और उनकी वह मासूमियत आज भी बरकरार है.'

अमिताभ  पिछले दिनों वहीदा से एक बुक लॉन्च के मौके पर मिले थे. ब्लॉग पर उन्होंने वहीदा के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'अब भी वहीदा जी के साथ हूं और एक निजी पल साझा कर रहा हूं.' बिग बी ने कहा कि वहीदा की बातों की मासूमियत ने उन्हें वह पल याद दिला दिया, जब वह उनसे पहली बार मिले थे.

इनपुट-IANS

Advertisement
Advertisement