scorecardresearch
 

अमिताभ बच्चन ने गाया आजतक के लिए गीत

आज़ादी की 67वीं सालगिरह पर इंडिया टुडे ग्रुप ने एक ख़ास गीत बनाया है, जिसे महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी आवाज़ दी है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जल्द ही इंडिया टुडे ग्रुप के चैनल आजतक पर इसे सुना और देखा जा सकेगा.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन, आदेश श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव
अमिताभ बच्चन, आदेश श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव

आज़ादी की 67वीं सालगिरह पर इंडिया टुडे ग्रुप ने एक ख़ास गीत बनाया है, जिसे महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी आवाज़ दी है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जल्द ही इंडिया टुडे ग्रुप के चैनल आजतक पर इसे सुना और देखा जा सकेगा. आज़ादी के बाद देश के हालात बयां करते और एकता का संदेश देते इस गीत की पंक्तियां हैं-

Advertisement

आओ सोचें ज़रा
आओ देखें ज़रा
हमने क्या-क्या किया.

गाना रिकॉर्ड करने के बाद अमिताभ ने ट्वीट किया - ''स्वतंत्रता दिवस का यह नया गीत गाते हुए मैं ख़ुद को बहुत भावुक महसूस कर रहा था.'' गाने में उनका साथ निभाया है संगीतकार आदेश श्रीवास्तव ने. संगीत भी आदेश ने ही दिया है. आज़ादी के मायनों का एहसास कराते इस गीत को आजतक से ही जुड़े पत्रकार और कवि आलोक श्रीवास्तव ने लिखा है.

Advertisement
Advertisement