अमिताभ की पोती नव्या नंदा अकसर सोशल मीडिया पर अपने तस्वीरों को लेकर छाई रहती हैं. हाल ही में उन्होंने लंदन के 'सेवन ओक्स स्कूल' से ग्रेजुएशन किया है और अभी से ही उनके बॉलीवुड में कदम रखने की अटकलें तेज हो गई हैं. लेकिन इन सभी अटकलों से खुद नव्या के नाना अमिताभ बच्चन पर्दा हटा दिया है.
हाल ही में अमिताभ अपनी आगामी फिल्म TE3N के लिए मीडिया को संबोधित करने पहुंचे थे इस मौके पर उनसे नव्या के बॉलीवुड में कदम रखने पर सवाल पूछा गया. डेक्कन क्रॉनिकल के मुताबिक, बिग बी ने इस इवेंट में कहा, 'मुझे इस बारे में कुछ पता नहीं है. मैं ये आपसे सुन रहा हूं. मुझे नहीं लगता वो अभी बॉलीवुड में आने को तैयार है. वो अभी पढ़ रही हैं.'
TE3N फिल्म 10 जून को रिलीज होगी. इस फिल्म में अमिताभ को एक ऐसे शख्स के किरदार में दिखाया गया है जो अपनी पोती को ढ़ूढ़ने के लिए संघर्ष करता नजर आता है. रिभू दासगुप्ता द्वारा निर्देशित इस फिल्म में बिग बी के अलावा विद्या बालन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी नजर आएंगे.