कोलकाता का जिक्र हो तो बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन की 30 बरस पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं. यह यादें ‘‘याराना’’ फिल्म की शूटिंग से जुड़ी हैं.
बिग बी कोलकाता के प्रतिष्ठित नेताजी सुभाष इनडोर स्टेडियम में एक समारोह में भाग लेने के लिए जाने वाले हैं. इसी स्टेडियम में निर्माता और बिग बी के मित्र हबीब नाडियाडवाला की फिल्म ‘‘याराना’’ की शूटिंग हुई थी और तब, ‘‘बंगाल का जमाई बाबू’’ होने की वजह से वे बच गए थे.
ब्लॉग में उन्होंने लिखा है कि नेताजी सुभाष स्टेडियम इनडोर स्टेडियम है और वहां 15,000 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था है. याराना के गीत की शूटिंग के लिए वहां दर्शकों की व्यवस्था की गई. मुफ्त प्रवेश की वजह से करीब 25,000 दर्शक अंदर आ गए और 50,000 के लगभग स्टेडियम के बाहर थे. शूटिंग मध्य में बने मंच पर होनी थी.
भीड़ की वजह से वहां समस्या हो गई. पुलिस ने अव्यवस्था देखते हुए एक दर्शक की पिटाई कर दी. उन्होंने लिखा है ‘‘बस, फिर क्या था. लोग भड़क गए और हम लोग घबरा गए. पुलिस ने सुरक्षा घेरा बनाया और पूरी यूनिट को वहां से तत्काल ‘‘ग्रैंड होटल’’ जाने के लिए कहा गया. होटल वहां से अधिक दूर नहीं था.’’ बहरहाल, वहां से जाना आसान नहीं था. भीड़ पसंदीदा सितारों को देखने के लिए बेकाबू हो रही थी. अमिताभ ने लिखा है ‘‘हमारा ड्राइवर माहौल देख कर भाग निकला. निर्माता नाडियाडवाला ने ड्राइविंग सीट संभाली. भीड़ ने कार को घेर रखा था.’’
बिग बी के अनुसार, ‘‘कार किसी तरह दो चार कदम ही आगे बढ़ी और उसमें कोई खराबी आ गई. वह बंद हो गई. आसपास न पुलिस थी और न उन दिनों हमारे पास मोबाइल फोन होता था. यह 80 के दशक की शुरू की बात है.’’ उन्होंने लिखा है ‘‘भीड़ को जब अहसास हुआ कि हमारी कार बिगड़ गई है तो लोगों ने करीब एक मील से भी अधिक दूरी तक हमारी कार को धक्का दिया और आगे बढ़ाया. होटल के करीब पहुंच कर उन लोगों ने हमें कार से बाहर निकलने को कहा. हम सभी को सुरक्षित देख कर वे लोग धीरे धीरे लौट गए. वाह कोलकाता..’’ उन्होंने लिखा है ‘‘मैंने एक बांग्ला लड़की (जया) से विवाह किया और इस तरह मैं ‘‘बंगाल का जमाई बाबू’’ हुआ. शायद यही बात उस दिन मेरे काम आई.’’ कोलकाता को अपने पसंदीदा शहरों में से एक बताते हुए अमिताभ ने ब्लॉग में लिखा है कि वहां के लोग कला, संस्कृति, खेल और राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि वहां के लोग किसी भी परिस्थिति में सामान्य रहते हुए काम कर सकते हैं. उनका उत्साह देखने लायक होता है.
बिग बी ने लिखा है ‘‘देश में कई शहर हैं और ऐसी प्रवृत्ति का दावा कई शहर कर सकते हैं लेकिन कोलकाता कोलकाता है. ब्रिटिश शासनकाल में भारत की पहली राजधानी रह चुके इस शहर की बात सबसे निराली है. मैंने एक कंपनी में कार्याधिकारी के पद पर काम करते हुए यहां सात साल बिताए हैं.’’