scorecardresearch
 

अमिताभ नहीं गए 'दीपिकू' की पार्टी में

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, जो प्यार से दीपिका को 'दीपिकू' बुलाते हैं, बीती रात इसी फिल्म की सक्सेस पार्टी में नहीं पहुंच पाये. पार्टी में न पहुंचने की वजह हॉलीवुड की फिल्म 'मैड मैक्स' थी.

Advertisement
X
महानायक अमिताभ बच्चन
महानायक अमिताभ बच्चन

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, जो प्यार से दीपिका को 'दीपिकू' बुलाते हैं, बीती रात इसी फिल्म की सक्सेस पार्टी में नहीं पहुंच पाए. पार्टी में न पहुंचने की वजह हॉलीवुड की फिल्म 'मैड मैक्स' थी.

Advertisement

बीती रात दीपिका ने मुंबई के बांद्रा स्थित एक रेस्तरां में अपनी फिल्म 'पीकू' की ग्रेंड पार्टी राखी थी जहां शाहरुख खान, इरफान खान, आलिया भट्ट, शूजित सरकार के साथ-साथ कई सितारे पहुंचे थे. वहां पीकू के बाबा यानी अमिताभ बच्चन ने दस्तक नहीं दी, क्योंकि उसी समय पर अमिताभ अपने बेटे अभिषेक, दामाद कुणाल कपूर और भतीजी नैना बच्चन के साथ जुहू स्थित घर के पास के थिएटर में देख रहे थे हॉलीवुड फिल्म 'मैड मैक्स'.

वैसे कुछ दिनों पहले विधु विनोद चोपड़ा की हॉलीवुड फिल्म 'ब्रोकन हॉर्सेज' की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अमित जी ने कहा था कि अगर उन्हें बॉलीवुड और हॉलीवुड में से कोई एक चुनना हो, तो वो हमेशा हिंदी फिल्म ही चुनना पसंद करेंगे. लेकिन बीती रात शायद हॉलीवुड की फिल्म 'मैड मैक्स' ने हिंदी फिल्म 'पीकू' की पार्टी को मात दे दी.

Advertisement
Advertisement