scorecardresearch
 

गांधीजी के जन्मस्थान पर शूटिंग करेंगे अमिताभ

अहमदाबाद में साबरमती आश्रम के बाद बालीवुड महानायक अमिताभ बच्चन अब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मस्थान पोरबंदर में गुजरात पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बनाए जा रहे विज्ञापन के दूसरे चरण की शूटिंग करेंगे.

Advertisement
X

Advertisement

अहमदाबाद में साबरमती आश्रम के बाद बालीवुड महानायक अमिताभ बच्चन अब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मस्थान पोरबंदर में गुजरात पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बनाए जा रहे विज्ञापन के दूसरे चरण की शूटिंग करेंगे.

अमिताभ ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर पर जारी अपनी टिप्पणी में लिखा है, 'हवाई जहाज से जामनगर पहुंचा और फिर सड़क द्वारा पोरबंदर में गांधी जी के जन्मस्थान की ओर रवाना हुआ. अब महात्मा मेरे करीब हैं. अहमदाबाद और साबरमती आश्रम के बाद अब पोरबंदर के माध्यम से जैसे इतिहास, संस्कृति और भावनाएं, सबकुछ एक साथ हो गई हैं.'

67 वर्षीय अमिताभ गुजरात पर्यटन के ब्रांड एम्बेस्डर हैं. इस समय वह राज्य के ऐतिहासिक और कुछ धार्मिक स्मारकों के दौरे पर आए हैं.

अमिताभ लिखते हैं, 'कल रात मैंने अक्षरधाम मंदिर का दर्शन किया तथा लेजर वाटर शो देखा. यह मंदिर अद्भुत है. इसका वास्तु शानदार है. यह तकनीक और विश्वास का एक अनूठा मिश्रण है.'

Advertisement
Advertisement