अहमदाबाद में साबरमती आश्रम के बाद बालीवुड महानायक अमिताभ बच्चन अब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मस्थान पोरबंदर में गुजरात पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बनाए जा रहे विज्ञापन के दूसरे चरण की शूटिंग करेंगे.
अमिताभ ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर पर जारी अपनी टिप्पणी में लिखा है, 'हवाई जहाज से जामनगर पहुंचा और फिर सड़क द्वारा पोरबंदर में गांधी जी के जन्मस्थान की ओर रवाना हुआ. अब महात्मा मेरे करीब हैं. अहमदाबाद और साबरमती आश्रम के बाद अब पोरबंदर के माध्यम से जैसे इतिहास, संस्कृति और भावनाएं, सबकुछ एक साथ हो गई हैं.'
67 वर्षीय अमिताभ गुजरात पर्यटन के ब्रांड एम्बेस्डर हैं. इस समय वह राज्य के ऐतिहासिक और कुछ धार्मिक स्मारकों के दौरे पर आए हैं.
अमिताभ लिखते हैं, 'कल रात मैंने अक्षरधाम मंदिर का दर्शन किया तथा लेजर वाटर शो देखा. यह मंदिर अद्भुत है. इसका वास्तु शानदार है. यह तकनीक और विश्वास का एक अनूठा मिश्रण है.'