आज 'मेगास्टार' रजनीकांत का जन्मदिन है. वैसे खबरें पहले ही हैं कि वो अपना बर्थडे इस साल नहीं मना रहे हैं. लेकिन फैंस उन्हें बधाईयां जरूर दे रहे हैं. इसमें शामिल हो गए अमिताभ बच्चन भी. अभिताभ ने ट्वीट करके मेगास्टार को शुभकामनाएं दी.
'रजनी' आज 12 दिसम्बर को 66 साल के हो गए हैं लेकिन इस साल उन्होंने अपने फैंस से कहा कि उनका जन्मदिन ना मनाएं. तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के बाद उन्हें श्रद्धाजंलि देने के लिए सुपरस्टार रजनीकांत ने अपना जन्मदिन नहीं मनाने को फैसला किया है.
T1527-Birthday wishes to @superstarrajini who is 1 of d finest actors of our country.God bless u sir.#HBDSuperstarRajinikanth @SrBachchan pic.twitter.com/A6swZcRjpm
— Amitabh Bachchan FC (@Thekkapoor) December 11, 2016
मेगास्टार रजनीकांत नहीं मनाएंगे अपना जन्मदिन, क्या है वजह?
बीते 5 दिसंबर को एआईएडीएमके चीफ जयललिता ने चेन्नई के अपोलो अस्पताल में अंतिम सांसें ली. इसके बाद राज्य सरकार ने सात दिन के शोक का ऐलान किया है. रजनीकांत ने अपने फैन्स से अपील करते हुए कहा कि 'सभी प्रशंसकों से अपील करता हूं मेरा जन्मदिन न मनाएं और न ही बैनर-पोस्टर लगाएं.'
T 2469 - It is Rajnikant's birthday on Dec 12th and we wish him greater glory happiness and good helath .. pic.twitter.com/hRQRyYZ7Q6
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 11, 2016
समर्थक बोले- फीमेल रजनीकांत हैं अम्मा, अभी और आगे जाएंगी
रजनीकांत सॉउथ सिनेमा के बहुत बड़े स्टार हैं और उन्होंने बॉलीवुड में भी अपना नाम किया है. पिछले साल चेन्नई में आई बाढ़ के कारण
रजनीकांत ने अपना जन्मदिन नहीं मनाया था. दक्षिण में रजनीकांत का बर्थडे किसी त्योहार की तरह मनाया जाता है और बड़े-बड़े बैनर पोस्टर भी लगाए जाते हैं.