scorecardresearch
 

'अम्मा देख...' गाने का र‍िमेक र‍िलीज, 1 द‍िन में मिले 60 लाख व्यूज

फिल्म 'नवाबजादे का नया गाना 'अम्मा देख रिलीज होते ही यूट्यूब पर छा गया है. साल 1994 में जैकी श्रॉफ की फिल्म 'स्टंटमैन' का गाना 'अम्मा देख...' काफी मशहूर हुआ था. लगभग 24 साल बाद यह गाना रीमेक होकर सामने आया है.

Advertisement
X
'अम्मा देख...' गाना शूट
'अम्मा देख...' गाना शूट

Advertisement

फिल्म 'नवाबजादे का नया गाना 'अम्मा देख रिलीज होते ही यूट्यूब पर छा गया है. साल 1994 में जैकी श्रॉफ की फिल्म 'स्टंटमैन' का गाना 'अम्मा देख...' काफी मशहूर हुआ था. लगभग 24 साल बाद यह गाना रीमेक होकर सामने आया है. गाने के नए वर्जन को गुर‍िंदर सहगल और सुकृत‍ि कक्कड़ ने गाया है.

इस बार यह गाना मशहूर डांसर्स राघव जुयाल, पुनीत पाठक और धर्मेश की फिल्म 'नवाबजादे' में लाया गया है. इस गाने में 'डांस इंडिया डांस 2' की विनर शक्ति मोहन भी डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. इस गाने को एक द‍िन में 60 लाख से ज्यादा यूट्यूब व्यूज मिल चुके हैं, साथ ही यह चौथे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. बता दें, 'नवाबजादे' फिल्म के ज्यादातर गाने पुराने गानों से रीमेक किया गया है. उसी के कतार में एक और गाना 'अम्मा देख तेरा मुंडा बिगड़ा जाए...' ट्रैक आया है.

Advertisement
Advertisement