सुपरस्टार शाहरुख खान को इन दिनों बात तो 'डियर जिंदगी' की करनी चाहिए थी. आखिर यह उनकी आने वाली फिल्म है. इसमें उनके साथ आलिया भट्ट हैं और 'डियर जिंदगी' का निर्देशन किया है 'इंग्लिश विंग्लिश' फेम गौरी शिंदे ने.
लेकिन ये क्या... 'डियर जिंदगी' के बारे में बात करने की बजाय शाहरुख खान तो भूतकाल की गलियों में गुम हैं. इन दिनों वह अपनी दो पुरानी फिल्मों, 'अशोका' और 'रा वन' को याद कर रहे हैं. उनका मानना है कि ये दोनों फिल्में उनके लिए जिंदगी के दो खूबसूरत सफर हैं.
बेशक इन दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाल नहीं किया हो लेकिन शाहरुख को इसका कोई मलाल नहीं है. उनका मानना है कि इसी तरह ही इंसान आगे बढ़ता है...
जानें क्या-क्या बेच रहे हैं शाहरुख खान...
बहरहाल, शाहरुख ने ट्विटर पर इन दोनों फिल्मों से अपने किरदारों की फोटो अपलोड की है. साथ ही लिखा- 'मैं अपनी इन दो खूबसूरत यात्राओं का मुसाफिर रहा. मैं जारी रखूंगा और सिर्फ मुसाफिर ही नहीं बना रहूंगा.'
I am a traveller on these two most beautiful journeys I took…I will continue and not be just a tourist. pic.twitter.com/aBtQnwnexm
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 26, 2016
बता दें कि 2001 में रिलीज और संतोष सिवान की निर्देशित फिल्म फिल्म 'अशोका' में शाहरुख ने सम्राट अशोक की भूमिका निभाई थी. वहीं 2011 में रिलीज 'रा वन' में शाहरुख ने सुपरहीरो का किरदार निभाया था.